
CWG 2018, Commonwealth Games 2018: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड में हो रहे 21 राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा हैै. भारत ने वेटलिफ्टिंग में जीता एक और गोल्ड, इस बार पूनम यादव ने मारा मोर्चा. वेटलिफ्टिंग के 69 किलोग्राम की कैटेगरी में पूनम ने क्लीन एंड जर्क में पहले प्रयास में 118 किलोग्राम वज़न उठाया, फिर वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 222 (स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 122) किग्रा का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीत लिया और भारत ने पांचवां गोल्ड हासिल किया. कल पुरुषोंं के भारोत्तोलन में 21 वर्षीय वेंकट राहुल रंगाला ने 85 किलोग्राम और सतीश कुमार शिवालिंगम ने 77 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता. भारत के हिस्से अभी तक सात पदक आ चुके हैं, जिनमें से पांच स्वर्ण पदक हैं, तो एक रजत और एक कांस्य पदक है. गौर करनेेेवाली बात यह है कि सभी गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं. इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन संजीता चानू ने महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया था, वहीं पहला गोल्ड मीराबाई चानू ने गुरुवार को महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में जीता था. वैैैलडन टीम इंडिया! ऑल द बेस्ट!