Close

ड्रंक एंड ड्राइव केस में दलीप ताहिल को मिली सजा, एक्टर को हुई 2 महीने की जेल (Dalip Tahil Sentenced In Drunk And Drive Case, Actor Gets 2 Months Jail)

अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले इंडस्ट्री के पॉपुलर खलनायकों में से एक हैं दलीप ताहिल. एक्टर से जुडी एक बुरी खबर सामने आ रही है. कोर्ट ने एक्टर को 2 महीने की सजा सुनाई है. जानकारी के लिए बता दें कि दलीप ताहिल को यह सजा 5 साल पुराने मामले में सुनाई गई है.

65 वर्षीय एक्टर दलीप ताहिल को कोर्ट ने हिट एंड रन मामले में 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. यह मामला 5 साल पुराना यानि साल 2018 का है. कयामत से कयामत, राजा, बाज़ीगर, कहो न प्यार है, गुलाम जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार खलनायकी से फैंस का दिल जीतने वाले दलीप पर आरोप लगा था कि वे शराब पीकर कार चला रहे थे और उन्होंने अपनी कार से एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक घटना के समय दलीप ने शराब पी रखी थी और उनसे शराब की स्मेल आ रही थी. वे शराब के नशे में लड़खड़ा कर चल रहे थे और बोलते समय भी उनकी जबान लड़खड़ा रही थी. कोर्ट ने गवाह की गवाही को ध्यान में रखते हुए दलीप ताहिल को दोषी पाया.

इसके अलावा एक्टर की कार ऑटो रिक्शा से टकराई थी, जिससे एक एक महिला भी घायल हुई थी. अत: सभी  गवाहों और तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने दलीप को 2 महीने की सजा सुनाई है.

Share this article