पिता होने का फ़र्ज़ इन दिनों बड़े ही अच्छे से निभा रहे हैं आमिर खान. केवल रियल लाइफ में ही नहीं, बल्कि रील लाइफ में भी आमिर अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा रहे हैं. एक अच्छे पिता की तरह आमिर अपनी ऑनस्क्रीन बेटियों को अपने साथ ले गए डिनर पर. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म दंगल की, जिसमें उनकी बेटियां बनीं सन्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख को लेकर आमिर पहुंचे मुंबई के रेस्तंरा में डिनर करने. तीनों ने साथ अच्छा टाइम बिताया और फिर सन्या ने ड्राइव कर आमिर को घर छोड़ा. फिल्म दंगल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है. पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों गीता और बबीता की लाइफ पर बेस्ड दंगल 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/XuCK5howdAA
         
            Link Copied
            
        
	