आजकल आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक सब लोग ब्लैक मैजिक के जाल में फंसे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी ब्लैक मैजिक का खूब ज़िक्र होता है. ब्लैक मैजिक के अनेक लक्षण होते हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता. अपने इस लेख में ब्लैक मैजिक के बारे में और अधिक जानकारी दे रही हैं एस्टलोजर, पास्ट लाइफ रिग्रेशन और टैरो कार्ड रीडर डॉ गीतांजलि सक्सेना.
क्या होता है काला जादू ?
मैजिक 2 तरह का होता है. पहला वाइट मैजिक- जब हम कोई शुभ काम करते हैं तो पूजा करते हैं, भगवान का आव्हान करते हैं. उन्हें आमंत्रित करते हैं. दूसरा होता है ब्लैक मैजिक- जब आपको किसी से गुस्सा, ईर्ष्या, जलन और बदला लेना हो, जैसे - इस आदमी का बिजनेस बंद हो जाए, यह बीमार पड़ जाए आदि. जब किसी इंसान के लिए हमारी एनर्जी नेगेटिव होती है. उसकी इच्छा दूसरे आदमी को हानि पहुंचाने की होती है, तो ब्लैक मैजिक किया जाता है.

ब्लैक मैजिक के रिचुअल्स में अल्कोहल, बालों, ब्लड और डीएनए का इस्तेमाल होता है, बलि दी जाती है. इन सबका नेगेटिव असर होता है. कुल मिलाकर ब्लैक मैजिक का लोगों के जीवन नेगेटिव असर पड़ता है. खुशहाल जिंदगी पल में बदल जाती है. आप चाहे कुंडली दिखाए या फिर किसी टैरो कार्ड रीडर के पास चले जाए. आसानी से ब्लैक मैजिक का पता नहीं चलता.
कौन करता या करवाता है ब्लैक मैजिक?
जो लोग ब्लैक मैजिक करते हैं या करवाते हैं, उनका एगो बहुत बड़ा होता है, सेल्फिश होते हैं, गलत भावनाएं होती है, दूसरे लोगों को नीचा दिखाना चाहते हैं, उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं. असल में उनको पावर चाहिए होती है. जो लोग ब्लैक मैजिक करते हैं उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है.
कुछ लोग ब्लैक मैजिक अपने फायदे के लिए करते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के फायदे के लिए करते हैं. इस तरह की चीजें आम आदमी की तुलना में सेलिब्रिटीज में ज्यादा होती है. क्योंकि सेलिब्रिटीज में नाम और शोहरत की भूख अधिक होती है. उनमें असुरक्षा को भावना बहुत अधिक होती है, कुछ खोने का डर रहता है. आज के समय में लोग छोटी-छोटी बात पर ब्लैक मैजिक करते हैं.
कैसे जानें किसी ने ब्लैक मैजिक किया है?
- आपकी खुशहाल जिंदगी में अचानक से गड़बड़ होने लगे, जैसे - पतिपत्नी में लड़ाई, बीमार रहना, बाल टूटना, सिरदर्द होना आदि, इन सबका मतलब है कि किसी ने ब्लैक मैजिक किया हो.
- जिस आदमी पर ब्लैक मैजिक का असर होता उसे रात को नींद नहीं आती है. पहले अच्छी नींद आती थी, लेकिन ब्लैक मैजिक का असर होने के बाद उसे नींद नहीं आती है.
- जिस पर ब्लैक मैजिक किया होता है, उसे डेड बॉडी, ब्लड, सांप के सपने अधिक आते हैं.
- बाल टूटना, सिर दर्द होना जैसी तकलीफें अधिक होती है.

किस पर करते हैं ब्लैक मैजिक?
किसी व्यक्ति पर, उसके नाम पर, उसकी फोटो पर, सोशल मीडिया पर अपलोड की गई उसकी फोटो पर, घर-ऑफिस के पते पर. ब्लैक मैजिक किसी पर भी किया जा सकता है. तांत्रिक की मदद से पूजापाठ करके इसका तोड़ किया जा सकता है.
नेस्ट जनरेशन पर भी होता है ब्लैक मैजिक का असर?
हां, होता है. उनकी आनेवाली पीढ़ियां ठीक नहीं रहती , उनकी शादी नहीं होती, शादियां टिकती नहीं है, बच्चे नहीं होते, बीमारियां लगी रहती हैं. कुछ मामलों में तो ब्लैक मैजिक से मृत्यु भी हो जाती है. अकस्मात मृत्यु होने के पीछे एक कारण ब्लैक मैजिक भी होता है.

कैसे बचें ब्लैक मैजिक से?
- ब्लैक मैजिक से बचने का तरीका है- पूजापाठ करें. निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए सात्विक एनर्जी का ध्यान करें. ब्लैक मैजिक का असर कम करने के लिए पूजा करें. हवन करें.
- उड़द दाल और नमक को बराबर मात्रा में लेकर अपने सिर से 3 बार एंटीक्लॉक वाइस घुमाए और फेंक दें. जला दें. या गमले में डाल दें.
- अपने घर की नजर उतारें.
- हीलिंग सेशन अटेंड करें
- अगर आपको लगता है कि किसी ने आप पर ब्लैक मैजिक किया है, तो उसका निवारण करने के लिए रोजाना सुबह 11 बार बगलामुखी चैंट सुने या पंडित से 11 हजार बार बगलामुखी चैंट करने को कहें.
- ब्लैक मैजिक से बचने के लिए रुद्राक्ष धारण करें.
- हमेशा आंखों में काजल लगाकर रखें.
- माथे पर बिंदी लगाएं.
- पैरों में काला धागा बांधकर रखें. लेकिन हर अमावस्या को इस धागे को बदल दें.
- ब्लैक मैजिक है या नहीं ये जानने के लिए अपना चंद्रमा, राहु और शनि चेक कराएं. क्या इन पर ग्रहण लगा हुआ? जानने के बाद इनका उपचार करें.
- पूनम नागेन्द्र शर्मा