Close

देबिना बनर्जी ने ख़ास अंदाज़ में बताया अपनी मिरेकल बेबीगर्ल का नाम, साथ ही शेयर किया बेटी के नाम का मतलब (Debina Bonnerjee Reveals Her Miracle Baby’s Name In A Unique Way, Shares The Significance Behind It)

गोवा में छुट्टियां मना रहे टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने बड़े ही खास और अनोखे अंदाज़ में अपनी छोटी और मिरेकल बेबी के नाम की घोषणा की है. साथ ही बेबी गर्ल के नाम का मतलब भी बताया है.

स्मॉल स्क्रीन की पॉपुलर जोड़ी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों गोआ में हैं. शहरी भागदौड़ और शोरशराबे से दूर कपल अपनी दोनों बेटियों के साथ  लाइफ के खूबसूरत पलों का लुत्फ़ ले रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर देबिना ने अपनी छोटी और मिरेकल बेबी गर्ल के नाम की अनाउंसमेंट की भी कर दी. है

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साइकल मीडिया पर अपनी छोटी बेटी और मिरेकल गर्ल की क्यूटेस्ट फोटो शेयर की है. इस क्यूटेस्ट फोटो में मिरेकल गर्ल ने  खूबसूरत आउटफिट में बहुत ही प्यारी लग रही है. शेयर की गई तस्वीर में देबिना और गुरमीत कैज़ुअल लुक में हैं. और दोनों ने बेबी गर्ल को अपने हाथों में लिया हुआ है.

बेबी गर्ल क्यूट ड्रेस पहने हुए बहुत प्यारी लग रही है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कपल ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा की है और बेटी के नाम का मतलब भी बताया है. कैप्शन में लिखा है- हमारे मैजिकल बेबी का नाम दिविशा है. जिसका मतलब देवी दुर्गा है.

इससे पहले देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दोनों बेटियों के पहले क्रिसमस के फोटोज़ की सीरीज़ शेयर की थी. इन तस्वीरों में देबिना ने सैंटा बनी हुई हैं, साथ ही एक्ट्रेस ने रेड कलर की सैंटा  की कैप भी पहनी हुई है. जबकि गुरमीत ऑल ब्लैक आउटफिट में हैं और सैंटा का कैप पहना हुआ है. कपल की दोनों बेटियों भी रेड एंड वाइट कलर के आउटफिट  में नज़र आ रही हैं.

इन फैमिली फोटोज में कपल और उनकी दोनों बेटियां बहुत खुश लग रही हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस ने दिल खोल कर अपना प्यार लुटाया।

Share this article