Close

देखिए सारा के पार्टी लुक के वायरल पिक्स ( Decoding Sara Ali Khan’s Party Look. See Viral Pics)

सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) को यह अच्छी तरह पता है कि फैशन ट्रेंडस को किस तरह बदला जाता है.  हाल में सारा एक पार्टी में शामिल हुई थीं, जिसके पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने सीक्वेंस को एकदम अलग तरीक़े से पहना. सारा ने ब्लैक और सिल्वर सीक्वेंड टॉप के साथ मिनी लेदर जैकेट और नी लेंथ बूट्स पहन रखी है. स्मोकी आई मेकअप, वेवी हेयर के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया. लुक में थोड़ा-सा कलर एेड करने के लिए उन्होंने पिंक लिपस्टिक लगाई. एक पिक्चर में सारा अपने पापा सैफ अली ख़ान के साथ पोज़ किया और दूसरे पिक्चर्स में अपने फ्रेंड के साथ. सारा के वायरल पिक्स पर एक नज़र डालिए. Sara Ali Khan's Party Look. See Viral Pics Sara Ali Khan's Party Look. See Viral Pics Sara Ali Khan's Party Look. See Viral Pics ये पिक्चर्स सैफ और करीना कपूर के मुंबई रेसिडेंस में हुई पार्टी की हैं, जो कुछ दिनों पहले हुई थी. कपल फिलहाल स्विज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. जहां उन्होंने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. देखिए पटौदी के नवाब और उनकी बेगम की ग्लैमरस पिक. Sara Ali Khan's Party Look. See Viral Pics Sara Ali Khan's Party Look. See Viral Pics ये भी पढ़ेंः यूं किया विद्या बालन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट, देखें फोटोज़ और वीडियो [amazon_link asins='B074CHDGSZ,B01J206VUQ,B077K1HMJ3,B0775Q56KH' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a71e9325-f053-11e7-aa3b-a5be7356686b']  

Share this article