दोनों करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह दीपिका और रणवीर भी अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए शादी तैयारियों में जुट गए हैं. ख़बरों की मानें तो दीपिका और रणवीर इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बताया जाता है कि दोनों को बीच साइड बेहद पसंद है और ऐसे ही किसी खूबसूरत लोकेशन पर दोनों सात फेरे ले सकते हैं जिसके लिए दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग में लगे हुए हैं.
घरवालों ने शुरू की तैयारियां
आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका के पैरेंट्स को भी इन दोनों की जो़ड़ी काफी पसंद है, इसलिए दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि कुछ समय पहले ही रणवीर सिंह के परिवार ने दीपिका को एक महंगा डायमंड सेट गिफ्ट किया था जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दीपिका और रणवीर की सगाई हो गई है. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के पैरेंट्स के साथ काफी समय बिताते हैं.
शादी के बाद देंगे दो रिसेप्शन
मीडिया में आई खबरों के अनुसार दोनों की शादी इसी साल जून या जुलाई में हो सकती है. इन दोनों की शादी किसी रिसोर्ट में न होकर बीच पर हो सकती है. इनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. जबकि शादी के बाद विराट और अनुष्का की तरह रणवीर और दीपिका भी मुंबई और बैंगलोर में दो रिसेप्शन पार्टी देंगे.
गौरतलब है कि दोनों की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर सफलता के रिकॉर्ड तोड़ रही है और दोनों अपने करियर में कामयाबी की ऊंचाइयों को छू रहे हैं. ऐसे में दोनों की इस ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को उनके फैन्स असल ज़िंदगी में भी देखने के लिए बेताब हैं.
यह भी पढ़ें: इस अभिनेत्री की वजह से सोहेल की शादीशुदा ज़िंदगी में आया भूचाल !
[amazon_link asins='B078RN2JGM,B0796S95NZ,B077N7CLXL,B078NQTHKS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id=''][amazon_link asins='B078RN2JGM,B0796S95NZ,B077N7CLXL,B078NQTHKS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4bca58a0-0d5a-11e8-bb23-27f7e8e3139e']
Link Copied
