बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड़ में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गईं. 'कॉफी विद करण' में दीपिका के बयान के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. बताया जाता है कि रणवीर सिंह की दुल्हनिया बनने से पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं और उनसे ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर से पहले भी उनका नाम कई मर्दों के साथ जुड़ा था. आइए जानते हैं रणवीर सिंह से शादी करने से पहले उनका नाम किन लोगों के साथ जुड़ चुका है.
निहार पांड्या
बताया जाता है कि निहार पांड्या दीपिका पादुकोण के पहले बॉयफ्रेंड थे. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात साल 2005 में एक्टिंग स्कूल में हुई थी और दोनों ने एक-दूसरे को करीब तीन साल तक डेट किया था, लेकिन बॉलीवुड में फेम मिलते ही दीपिका ने उनसे किनारा कर लिया था. अब निहार पांड्या सिंगर नीति मोहन के पति हैं. यह भी पढ़ें: यह हीरोइन थी ‘रामलीला’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, फिर ऐसे मिली दीपिका पादुकोण को यह फिल्म (This Heroine Was Makers’ First Choice for ‘Ramleela’, Then This is How Deepika Padukone Got This Film)
महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के कैप्टन कूल रहे महेंद्र सिंह धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का नाम जुड़ चुका है. धोनी ने भी एक बार कहा था कि दीपिका उनका क्रश हैं, लेकिन दोनों के अफेयर को लेकर कभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई. महेंद्र सिंह धोनी ने बाद में साक्षी से शादी कर ली.
युवराज सिंह
दीपिका पादुकोण और क्रिकेटर युवराज सिंह के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह और दीपिका को पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे के प्यार हो गया था, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की. वहीं कहा जाता है कि बिज़ी शेड्यूल की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया. युवराज ने बाद में हेजल कीच से शादी कर ली.
उपेन पटेल
दीपिका के अफेयर्स की लिस्ट में उपेन पटेल का नाम भी शामिल है. कहा जाता है कि दोनों की फोटोशूट वाली तस्वीरें वायरल होने के बाद उनके अफेयर की खबरों को हवा मिल गई थी. दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कभी बात नहीं की, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. उपेन अब भी सिंगल हैं.
मुजम्मिल इब्राहिम
एक समय ऐसा था जब दीपिका पादुकोण और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम के अफेयर की खबरों ने सबको हैरत में डाल दिया था. बताया जाता है कि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और उनका ब्रेकअप हो गया. कहा जाता है कि दीपिका की वजह से उन्होंने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को ठुकरा दिया था.
सिद्धार्थ माल्या
दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या के आईपीएल मैच वाले किस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद तो दोनों के अफेयर के चर्चे हर तरफ होने लगे थे. दीपिका और सिद्धार्थ को कई मौकों पर साथ में देखा गया, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए.
रणबीर कपूर
अफेयर की तमाम खबरों में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. कई साल की डेटिंग के बाद अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, जिससे फैन्स भी हैरान हो गए थे. ब्रेकअप के बाद दीपिका ने खुलासा किया था कि रणबीर ने उन्हें धोखा दिया था. यह भी पढ़ें: जब फिल्मों में दिखा इन अभिनेत्रियों का एक्शन अवतार, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक ने उड़ाए फैन्स के होश (From Deepika Padukone to Alia Bhatt When Action Avatar of These Actresses were Seen in Films)
गौरतलब है कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण की ज़िंदगी में रणवीर सिंह की एंट्री हुई. फिल्म 'रामलीला' के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2018 में शादी कर ली. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.