Close

बर्थडे से पहले हसबैंड रणवीर सिंह के साथ रवाना हुईं दीपिका पादुकोण, ब्लैक कलर के स्टाइलिश आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आया कपल (Deepika Padukone Jets Off With Hubby Ranveer Singh Ahead Of Birthday, Couple Twins In Black At Mumbai Airport)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का 5 जनवरी को जन्मदिन है. लेकिन अपने बर्थडे से पहले ही एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह के साथ किसी अनजान जगह पर रवाना हो चुकी हैं. इंडस्ट्री के पावर कपल को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां पर स्टार ब्लैक कलर के आउटफिट में एकसाथ ट्विनिंग करता हुआ नज़र आया.

बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जब भी पब्लिक प्लेस पर एक साथ नज़र आते हैं अपने स्टाइल और फैशन सेंस से फैंस को चौंका देते हैं. सोशल मीडिया से लेकर रेड कारपेट तक सब जगह उनके स्टाइल के चर्चे रहते हैं. एक बार फिर कपल अपने स्टाइल की वजह से चर्चा में है.

अलीबाग में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर से वेकेशन पर रवाना हो गए हैं. वेकेशन पर जाने की वजह है दीपिका का जन्मदिन आने वाला है. जन्मदिन से पहले ही दीपवीर किसी अज्ञात जगह पर सेलेब्रेट करने के लिए निकल गए हैं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर  ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए स्पॉट किया गया.

पैपराजी अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते है रणवीर कार से पहले उतरते हैं.और फिर अपनी वाइफ दीपिका के लिए कार का दरवाज़ा खोलते हैं. दीपिका एक बड़ी सी मुस्कान लिए कार से नीचे उतरती हैं और पैपराजी को पोज़ देती हैं. उसके बाद कपल हाथों में हाथ डाले हुए एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं.

इस वीडियो में रणवीर ने वाइट टी एंड ब्लैक पैंट के साथ लॉन्ग ब्लैक ओवरकोट पेअर किया हुआ है. साथ में वाइट शू पहने हुए हैं. जबकि दीपिका ने लॉन्ग ब्लैक शर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक ओवरकोट और वाइट शू पहने हुए हैं.

इस न्यू ईयर पर दीपवीर ने अपने सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किये. ऐसा लगता है जैसे इस साल कपल ने नए साल पर अलीबाग के घर पर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर की आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी  है. इस फिल्म का डायरेक्टर करण जौहर हैं. और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म  पठान है. जिसमें उनके साथ शाहरूख खान नज़र आएंगे.

Share this article