जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
- दीपिका ने बॉलीवुड में एंट्री के बारे में कभी सोचा ही नहीं था, क्योंकि वो एक बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहती थीं. - बैडमिंटन की ट्रेनिंग के लिए वो सुबह पांच बजे उठा करती थीं, फिर स्कूल जातीं और स्कूल से आकर वापस ट्रेनिंग के लिए चली जातीं. - दीपिका स्टेट लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. - दीपिका की छोटी बहन अनीषा गोल्फर हैं. - दीपिका ने दसवीं के बाद मॉडलिंग का मन बनाया, जिसे उनके पैरेंट्स ने भी स्वीकार लिया और आज की तारीख़ में दीपिका सबसे ज़्यादा फीस लेनेवाली फीमेल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. - अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी दीपिका काफ़ी ओपन रहीं. - रणबीर कपूर के साथ की बात हो, उनसे ब्रेकअप और फिर डिप्रेशन व उससे बाहर निकलने का जज़्बा, सब पर दीपिका ने सही समय आने पर खुलकर बोला है. - दीपिका को बॉलीवुड में अमिताभ से लेकर आमिर व शाहरुख ख़ान तक भले ही बेहद पंसद हैं, लेकिन उनकी दिली ख़्वाहिश है कि वो सलमान ख़ान के साथ मूवी करें. - अमिताभ बच्चन ने कहा था कि यदि दीपिका उनके ज़माने में होतीं, तो वो उन्हें डेट करना चाहते. - एक सर्वे में दीपिका के लेग्स को सबसे सेक्सी लेग्स का ख़िताब मिला था. - कम ही लोग जानते हैं कि दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था. - दीपिका ने हॉलीवुड मूवी ट्रिपल एक्स में विन डीज़ल के साथ भी काम किया है. - दीपिका ने महाराष्ट्र के एक गांव आंबेगांव को भी गोद लिया हुआ है, जहां वो काफ़ी काम करती हैं. यह भी पढ़ें: थाईलैंड में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं ‘ड्रीम गर्ल’ की एक्ट्रेस नुसरत बरूचा, देखें हॉट बिकनी पिक्स यह भी पढ़ें: HBD श्वेता तिवारीः देखिए श्वेता तिवारी की उनके बच्चों के साथ कुछ क्यूट व अनसीन पिक्स
Link Copied