फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जबरदस्त केमेस्ट्री ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी, जिसके बाद फिल्म 'जवान' में भी थोड़े समय के लिए ही सही, लेकिन दीपिका पादुकोण की शाहरुख खान के साथ दमदार केमेस्ट्री देखने को मिली. फिल्म में भले ही दीपिका ने छोटा सा किरदार निभाया हो, लेकिन उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म 'जवान' में दीपिका ने एक मां की भूमिका निभाई है, आखिर वो किसके कहने पर फिल्म में मां की छोटी सी भूमिका निभाने के लिए राजी हुईं, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में किया है.
फिल्म 'जवान' में भले ही दीपिका ने कैमिया किया है, लेकिन फैन्स को उनका काम बहुत पसंद आया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म की सक्सेस के बाद हाल ही में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और फिल्म के बाकी स्टारकास्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दीपिका ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की. यह भी पढ़ें: बैक स्टेज सासू मां के साथ फोटो क्लिक करने पर भड़की दीपिका पादुकोण, पैपराजी को देख एक्ट्रेस ने खोया अपना आपा (Deepika Padukone Angry On Paps For Clicking Photo With Mother-In-Law At Back Stage)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैंने फिल्म और कहानी पर भरोसा करते हुए इस रोल के लिए हां कर दिया था. उन्होंने बताया कि जब वो 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रही थीं, तभी हैदराबाद में शाहरुख खान और एटली कुमार पहुंचे, दोनों ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि फिल्म में टाइमिंग को महत्व न देकर मैंने बस इस किरदार के इंपैक्ट के बारे में सोचा और दोनों के कहने पर फिल्म में छोटे से किरदार के लिए हां कह दिया.
दीपिका ने कहा मैं सोचती हूं कि शाहरुख और मेरा रिश्ता प्यार और भरोसे का है. अगर मैं सेट पर हूं या हम दोनों दूर भी हैं तो हमें पता चल जाता है कि आगे क्या होने वाला है. एक्ट्रेस की मानें तो शाहरुख सिर्फ उनके को-स्टार ही नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं और दोनों के बीच कोई फॉर्मेलिटी नहीं है, क्योंकि यह रिश्ता ट्रस्ट पर कायम है.
उसी दौरान शाहरुख खान ने कहा कि दीपिका सोचकर आई थी कि वो फिल्म में एक छोटा सा रोल कर रही हैं, लेकिन हमने उन्हें बेवकूफ बनाया और उनके साथ पूरी फिल्म शूट कर ली. एक्टर ने कहा कि इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. यह भी पढ़ें: होटल में ठहरने को लेकर चूजी हैं दीपिका पादुकोण, कमरे में घुसने के बाद सबसे पहले करती हैं ये काम (Deepika Padukone is Choosy about Staying in Hotel, First Thing She does after Entering the Room)
बहरहाल, शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज में यह भी कहा कि जब एटली कुमार ने मुझे फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि 'जवान' में 6 लड़कियां आपकी पार्टनर हैं, दो लवर हैं और एक मां है. एटली की बात सुनकर मैंने कहा कि जब इतनी लड़कियां फिल्म में काम कर रही हैं तो मैं मना कैसे कर सकता हूं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)