बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस दिनों सोशल मीडिया की हेडलाइन बनी हुई है. पिछले दिनों ऑस्कर्स 2023 के प्रेज़ेंटर के तौर पर नामांकित होने पर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई हुई थी और पेरिस फैशन वीक में पहुंची दीपिका पादुकोण का बोल्ड फैशन लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पैरिस फैशन वीक में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंची हुई है. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी स्टनिंग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस स्टनिंग फोटो में दीपिका ऑल ब्लैक लेदर लुक में नज़र आ रही है.
दीपिका ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "#LVFW23 @louisvuitton @nicolasghesquiere।"
इस फोटो में दीपिका ने लेदर ब्लेजर को विदाउट पैंट के कैरी किया है. स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिप्स और लाइट कर्ल वाले मेसी हेयर्स के साथ दीपिका ने अपने लुक को कम्पलीट किया. दीपिका का ये लुक उन्हें ग्लैम गॉथ लुक का लुक दे रहा है. एक्ट्रेस का फैशनेबल और स्टाइलिश लुक फैंस को उनका कायल बना रहा है.
दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक के लिए डिजाइनर अपैरल ब्रांड के रूप में लुइस वुइटन का मास्टरपीस कैरी किया हैं. उनके इस ऑल ब्लैक लुक में दीपिका बला की खूबसूरत लग रही हैं.
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई स्टनिंग फोटो के वायरल होने पर फैंस उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. किसी नेटिज़ेंस ने कमेंट किया है कि वे बेस्ट ग्लोबल एम्बेसडर हैं तो कोई कह रहा है कि फैशन की दुनिया में भारत के लिए गर्व का क्षण है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ये खबर छाई हुई हुई थी दीपिका इस साल ऑस्कर के प्रेजेंटर्स में से एक हैं. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था.