बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि शादी के बाद उनके बच्चे को लेकर फैन्स काफ़ी एक्सीटेड रहते हैं और कई बार अफ़वाहें भी फैलती हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है. कटरीना को लेकर भी कई बार ऐसी खबरें आई हैं और ऐसा ही दीपिका के साथ भी कई बार हुआ, लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि खबर पक्की है और एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.
दरअसल द वीक की रिपोर्ट मानें तो दीपिका की प्रेगनेंसी कन्फफर्म हैं और उनकी प्रेगनेंसी का सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है, जिसका अर्थ है ऐक्ट्रेस चार महीने की प्रेगनेंट हैं. द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक़ कपल के करीबी सूत्र ने प्रेगनेंसी न्यूज़ कन्फ़र्म की है और उसी के ज़रिए पता चला है कि दीपिका चार महीने की प्रेगनेंट हैं.
दीपिका बाफ़्टा अवॉर्ड इवेंट में सब्यसाची की डिज़ाइनर साड़ी में बतौर प्रज़ेंटर शामिल हुई थीं और साड़ी में उन्होंने फ़्रंट पोज के बजाय बैक पोज ही ज़्यादा दिए. एक पोज़ में वो बेबी बंप छिपाती दिख रही थीं. फैन्स ने तभी अटकलें लगानी शुरू कर दी थी कि दीपिका जल्द ही गुड न्यूज़ देनेवाली हैं और यही वजह है कि वो इवेंट में साड़ी पहनकर पहुंचीं.
हालांकि रणवीर और दीपिका की तरफ़ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई, फैन्स को इंतज़ार है कि जल्द ऐसा हो. कपल ने कुछ वक़्त पहले ही फ़ैमिली स्टार्ट करने की इच्छा भी ज़ाहिर की थी और एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे और रणवीर को बच्चे बहुत पसंद हैं और हम भी फ़ैमिली स्टार्ट करना चाहते हैं, देखते हैं कि ये कब होगा.