Close

38 की हुईं गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी, पति के साथ सेलिब्रेट किया शादी के बाद अपना पहला बर्थडे, रोमांटिक अंदाज़ में पत्नी के गालों को चूमते दिखे शहनवाज़ शेख… (Devoleena Bhattacharjee Celebrates Her First Birthday After Marriage With Husband Shanwaz Shaikh, See Pictures)

देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की दुनिया का एक जानामाना नाम है. लंबे अरसे से वो किसी टीवी शो पर तो नज़र नहीं आई लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्ख़ियां बटोरती हैं साथ निभाना साथिया की गोपी बहू.

अपने जिम ट्रेनर शहनवाज़ से शादी करने के बाद भी एक्ट्रेस को काफ़ी ट्रोल किया गया था, लेकिन वो ट्रोल्स को जवाब देना अच्छी तरह से जानती हैं. देवोलीना ने 2022 में शहनवाज़ से अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था. दरअसल उनका शो साथ निभाना साथिया जब ख़त्म हुआ तब पैर के चोट के कारण एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लिया था और इसी चोट के दौरान वो शहनवाज़ के संपर्क में आई और दोनों में प्यार हो गया. लेकिन ये किसी को पता नहीं था, क्योंकि शादी की तैयारियों के बीच भी सभी को लगा उनका दोस्त विशाल सिंह उनके साथ पोज़ दे रहा है उसी से शादी है देवोलीना की, लेकिन जब सबने असली दूल्हे को देखा तो सभी काफ़ी हैरान हुए. एक मुस्लिम से शादी को लेकर भी एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया, लेकिन देवोलीना अपनी शादी में ख़ुश हैं और आज यानी 22 अगस्त को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

22 अगस्त 1985 को जन्मी देवोलीना काफ़ी टैलेंटेड हैं. वो ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं और एक्ट्रेस तो अच्छी हैं ही. देवोलीना अक्सर अपने पति के साथ ट्रैवल की और कई रोमांटिक पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं जिसके बाद हर बार उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है लेकिन वो भी करारा जवाब देने से नहीं चूकती.

अपने बर्थडे के मौक़े पर भी देवोलीना ने पति के साथ रोमांटिक पोज़ दिया है. शादी के बाद उनका यह पहला जन्मदिन है और इस मौक़े पर वो काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही हैं. देवोलीना ने पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें पहली तस्वीर में पति शहनवाज़ उन्हें गाल पर किस करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ख़ुशी से स्माइल करती नज़र आ रही हैं. उनके और शहनाज़ के हाथों में गुलाबी बलूंस हैं. पीछे दीवार पर हैप्पी बर्थडे लिखा है और गुलाबी ग़ुब्बारे सजे हुए हैं.

बात देवोलीना के लुक की करें तो उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज़ और प्रिंटेड कलरफुल स्कर्ट पहना है. और उसकी मल्टी कलर की चुन्नी भी है. उनके बाल खुले हैं और मेकअप मिनिमल. बेहद प्यारी लग रही हैं एक्ट्रेस. बाकी तस्वीरों में भी वो बलूंस से खेलती नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस के दोस्त और फ़ैन्स उनको बधाई दे रहे हैं.

Share this article