टीवी शो साथ निभाना साथिया से घर-घर में पॉप्युलर हुईं एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है. उनकी आकस्मिक मौत से पूरा टीवी जगत सदमे व शोक में है. 83 साल की अपर्णा ने साथ निभाना साथिया में जानकी बा मोदी का किरदार निभाया था और वो सबकी फ़ेवरेट बन गई थीं. उनके निधन की ख़बर शो में उनकी को स्टार रहीं लवी सासन ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी.
लवी ने इंस्टाग्राम पर उनकी प्यारी सी पिक्चर शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- आज मेरा दिल बहुत भारी है, क्योंकि मुझे पता चला कि मेरे बहुत प्रिय व्यक्ति और एक सच्चे योद्धा का निधन हो गया है. बा, आप सबसे खूबसूरत, मजबूत व्यक्तियों में से एक थीं, जिन्हें मैं अंदर और बाहर से जानती हूं. मैं वास्तव में उस अविस्मरणीय समय के लिए धन्य हूं जिसे हमने सेट पर साझा किया था और हमारा हमेशा के लिए एक कनेक्शन बन गया था. मेरी क्यूटी बा आपकी आत्मा को शांति मिले. हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं और हमेशा मिस करेंगे. आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.
फैन्स के साथ-साथ कई सेलेब्स भी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शो का हिस्सा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी शोक जताया, वहीं तान्या शर्मा से लेकर कई कलाकार श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
अपर्णा की मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री काफ़ी सदमे में है.