करण जौहर (karan johar) कुछ करें और उसमें स्टार वैल्यू न हो ये तो कभी हो ही नहीं सकता और बात जब दिवाली की हो तब तो वो और ख़ास हो जाती है. करण ने हमेशा की तरह इस साल भी अपने ऑफ़िस यानी धर्मा प्रोडक्शन (Sharma production) के ऑफ़िस (office) में दिवाली पूजा (Diwali Pooja) रखी जिसमें शामिल हुए कई स्टार्स.
इस पूजा की तस्वीरें करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है. करण की इस पूजा में अननया पांडे, शनाया कपूर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, इब्राहिम अली खान, और धर्मा के सीईओ अपूर्व मेहता शामिल हुए. लेकिन सबका ध्यान खींचा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने जो बेहद प्यारे लग रहे थे. सिड और कियारा एक कपल के तौर पर साथ नज़र आए इस पूजा में जबकि दोनों ने अब भी अपने रिश्ते को ऑफ़िशियल नहीं किया है. दोनों ट्रेडिशनल लुक में थे. सिड ने नीला कुर्ता और वाइट पजामी पहनी थी तो कियारा ने नियॉन ग्रीन कलर का ट्रेडिशनल आउटफ़िट पहना था. उनके टॉप पर कढ़ाई की हुई थी और नीचे डेलिकेट शरारा था.
कियारा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें वो सिड के साथ हैं और एक्ट्रेस ने लिखा है हैप्पी फेसेज़.
इसके अलावा खुद करण ने पिंकिश-रेड कलर का कुर्ता और वाइट पजामा पहना हुआ था और इसी रंग के कपड़े उनके दोनों बच्चे यश और रूही ने भी पहने थे. उनके आउटफ़िट्स मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किए थे क्योंकि करण ने बच्चों और अपनी मां के साथ इंस्टा पर पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने मनीष को धन्यवाद कहा है इन कपड़ों के लिए.