Close

दीया मिर्ज़ा ने ससुर के साथ शेयर किया खास बर्थडे पोस्ट, फैमिली के साथ शेयर की हैप्पी Pics, लिखा स्पेशल नोट (Dia Mirza Shares Special Birthday Post With Father In Law, Shares Happy Pics With Family, Writes Special Note)

खूबसूरत दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) अपनी सिंपलीसिटी और क्यूट मुस्कान के लिए जानी जाती हैं. दीया ने बॉलीवुड में अपनी काबिलियत के दम पर अलग मुकाम हासिल किया है. भले ही उन्होंने फिल्में कम की हों, लेकिन इंडस्ट्री में और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में को कामयाब रही हैं. बीते दिनों 9 दिसंबर को दिया ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट (Dia Mirza Birthday) किया, जिसकी बेहद प्यारी तस्वीरें (Dia Mirza shares birthday post) उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

दीया ने 7 दिसंबर को अपना 42 वाँ बर्थडे सेलिब्रेट किया. और ये सेलिब्रेशन उनके लिए कई तरह से बेहद स्पेशल रहा, जिसकी झलक अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.  इस बार दीया ने अपना बर्थडे अपने दूसरे पति वैभव रेखी की पूरी फैमिली के साथ मनाया और तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीया ने बर्थडे कितना एंजॉय किया और वो अपनी दूसरी शादी में किस कदर खुश हैं.  दीया की इन हैप्पी फैमिली पिक्चर्स (Dia Mirza shares happy family pics) पर अब फैंस दिल हार रहे हैं.

इनमें से जो सबसे प्यारी तस्वीर फैंस को लग रही है वो है दीया मिर्जा की अपने ससुर के साथ वाली तस्वीर, जिसे अपनी पोस्ट में दिया ने भी पहली जगह दी है और अपने ससुर के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "9 दिसंबर का दिन मेरे लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि मैं अपना बर्थडे अपने पापा (मेरे ससुर जी) के साथ शेयर करती हूं, जो इस साल 75 साल के हो गए." दीया ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके ससुर चेयर पर बैठे हुए हैं, जबकि दीया ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों कमरे को पोज़ दे रहे हैं. तस्वीर में ससुर बहू की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है और फैंस भी इस तस्वीर पर जी खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.

दीया ने अपना 42 वां बर्थडे जयपुर में बेहद रॉयल ढंग से सेलिब्रेट किया. इस मौके पर दीया की पूरी फैमिली मौजूद थी. 

इस मौके पर दीया ने पति वैभव रेखी और बेटे आजाद के साथ भी पोज़ दिए. साथ ही पैलेस के अंदर की झलक भी दिखाई है. पोस्ट शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा, "क्योंकि सबसे बेस्ट बात होती है एक दूसरे के साथ बने रहना. इस बार 9th दिसंबर को मेरी फैमिली और फ्रेंड्स ने स्पेशल बना दिया. इस दिन ने दुनिया भर से पूरी फैमिली को एक साथ लाने का मौका दिया. थैंक यू वैभव रेखी इतने प्रेशियस गिफ्ट के लिए, और उन सबके साथ टाइम स्पेंड करने का मौका देने के लिए जिन्हें हम प्यार करते हैं."

बता दें कि दीया ने 2019 में पहले पति साहिल संघा से तलाक से तलाक लेने के बाद 2021 में से वैभव रेखी से शादी रचाई है और खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी बिता रही हैं. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी हुआ है.

Share this article