साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अब बॉलीवुड का भी पॉपुलर चेहरा हैं. खासकर उनका इंडियन लुक फैंस को बेहद पसंद आता है. चाहे पंजाबी देसी लुक हो या मॉडर्न इंडियन लुक, फैंस को उनका हर लुक पसंद आता है. सोशल मीडिया पर रकुल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इन दिनों रकुल ने हाल ही में अपनी एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है कि सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और यूजर्स उनकी फ़ोटो पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहनेवाली रकुलप्रीत ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में रकुल ने लिखा है, 'ऑन डिमांड पोस्ट'. इसके साथ उन्होंने हंसने वाले इमोटिकॉन बनाए हैं. लेकिन इस फ़ोटो में उनके फैंस को उनका अंदाज़ काफी बदला बदला नज़र आ रहा है और उनके इस नए अंदाज को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है. लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि कहीं रकुल ने भी प्लास्टिक सर्जरी तो नहीं करा ली. बस फिर क्या था रकुल को ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ गई.
इस फोटो में रकुल के नैन-नक्श बहुत बदले नजर आ रहे हैं. उनकी नाक कुछ ज्यादा ही पतली नज़र आ रही है और गाल भी पिचके हुए लग रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को शक हो रहा है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करा ली है और लोग इस फ़ोटो पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं.
हालांकि शेयर करते ही इस फ़ोटो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं, लेकिन डिस्लाइक और नेगेटिव कमेंट करनेवालों की संख्या भी कम नहीं है. फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'ये है कौन?' तो वहीं दूसरे ने लिखा है, 'ये क्या? इन्होंने भी प्लास्टिक सर्जरी करवा ली, यार ये बॉलीवुड वालों को हो क्या गया है? अच्छे भले चेहरे की वाट लगा दी.' किसी ने कहा ओवर वर्कआउट इफेक्ट, तो कोई कह रहा है नशे करके फ़ोटो क्लिक कराई है क्या. कुल मिलाकर रकुल को इस फोटो के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि रकुल प्रीत पहले भी सोशल मीडिया पर ड्रग्स केस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकीं हैं. ड्रग केस को लेकर ईडी ने 10 फिल्मी हस्तियों को सम्मन भेजा था, जिसमें से रकुल प्रीत का नाम भी शामिल था.