टीवी की पॉपलुर एक्ट्रेसेस में शुमार शफक नाज बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. पहले खबरें आई थीं कि शफक नाज अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और मस्कट बेस्ड बिज़नेसमैन जीशान से मई महीने में शादी करने वाली हैं, लेकिन शादी से पहले ही उनके ब्रेकअप की खबरें आग की तरह फैल गईं और इस खबर को सुनकर उनके फैन्स भी हैरान हो गए. ब्रेकअप की खबरों को सुनने के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि भाई शीजान खान की वजह से शफक नाज की शादी टूटी है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है.
जीशान के साथ अपनी शादी टूटने और ब्रेकअप की खबरों को लेकर शफक नाज ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है. एक्ट्रेस की मानें तो रिश्ते में कुछ गलतफहमियों की वजह से शादी पोस्टपोन करनी पड़ी है, शादी टूट नहीं है और न ही ब्रेकअप हुआ है. यह भी पढ़ें: विवादित रही है अविनाश सचदेव की लव लाइफ, शफक नाज को डेट करने के बाद अब छोटी बहन फलक नाज के प्यार में हुए गिरफ्तार (Avinash Sachdev’s Love Life has been Controversial, After Dating Shafaq Naaz, Now Actor Fall in Love with Younger Sister Falaq Naaz)
शफक ने आगे कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि आखिर क्यों मेरे और जीशान के बारे में इस तरह की बातें की जा रही है. हमारा कभी ब्रेकअप नहीं हुआ और न ही हमारा रिश्ता खत्म हुआ है. शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि जब दो परिवार शादी के मसले को लेकर साथ आते हैं तो थोड़ी असहमति और थोड़ी गलतफहमी होती है.
खासकर, अगर आप लव मैरिज करते हैं तो ऐसे में दोनों परिवारों के बीच समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि इसमें किसी की गलती नहीं होती है. दो परिवार जब शादी के लिए एक साथ आते हैं तो उनमें किसी न किसी बात को लेकर मतभेद होना स्वाभाविक है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
शफक ने आगे कहा कि जीशान और उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा है. दोनों अब भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, बस शादी किसी वजह से पोस्टपोन हुई है, लेकिन हमारी शादी इस साल होगी या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. यह भी पढ़ें: बहन शफक नाज़ की सगाई की तैयारियों में जुटे शीजान खान, तुनिषा शर्मा केस में जेल से रिहा होने के बाद घर में आई खुशियां (Sheezan Khan is Preparing For Engagement of Sister Shafaq Naaz, Happiness came After Actor Released in Tunisha Sharma Case)
गौरतलब है कि जब शफक से पूछा गया कि क्या तुनीषा शर्मा मामले में उनके भाई शीजान खान की गिरफ्तारी की वजह से उनकी शादी टूटी है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि जीशान ने तो उस बुरे वक्त में मेरा पूरा साथ दिया था, मुझे सपोर्ट किया है. अगर वो बुरे वक्त में मेरा साथ न देता तो मैं उसके साथ क्यों होती? (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)