Close

डिफरेंट लुक (Different Look)

Different Look

6 अपने ड्रीम होम को अलग अंदाज़ में सज़ाने के लिए ले आइए ये डेकोरेटिव आइटम्स. 5 * अपने डेकोर को डिफरेंट लुक देने के लिए आपको ख़ुद कुछ डिफरेंट सोचना होगा. * सबसे पहले आप एक नज़र अपने फर्नीचर पर डालें और ख़ुद से सवाल करें कि क्या आप इन्हें बदलना चाहते हैं? * डेकोर एक्सेसरीज़ को देखकर भी यही सवाल करें कि क्या आप इनसे ख़ुश हैं?4 * ज़ाहिर-सी बात है, जब डेकोर में आप कुछ डिफरेंट चाहेंगे, तो आप नॉर्मल और बोरिंग फर्नीचर व एक्सेसरीज़ को बदलना चाहेंगे. * ऐसे में आप उन चीज़ों को याद करें, जिन्हें आप हमेशा से अपने घर में सजाना चाहते थे. उन्हें आप ढूंढ़ें और डेकोर में शामिल करें. * उसके बाद आप अपने ड्रीम होम के बारे में सोचें कि वो कैसा होना चाहिए? अपने लाइफस्टाइल व बजट को ध्यान में रखते हुए आप क्रिएटिव सोचें.3 * अब आप स्टाइल, शेप्स, कलर्स, मटेरियल और डिज़ाइन्स के एंगल से सोचें कि कैसे इनके ज़रिए डिफरेंट लुक क्रिएट किया जा सकता है. * आजकल बहुत ही क्रिएटिव वॉल डेकोरेटिव पीसेस मिलते हैं, जो आपके पूरे डेकोर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं. * इसी तरह से मॉडर्न फर्नीचर में भी सोफा का डिफरेंट स्टाइल और ट्रेंडी डेकोर एक्सेसरीज़ पूरे घर का लुक बदल देगी. 1 * सोफे का डिफरेंट शेप, सेंटर टेबल का क्रिएटिव स्टाइल, डिफरेंट स्टाइल के टेबल टॉप्स आदि से आप ये डिफरेंट और क्रिएटिव लुक पा सकते हैं. * इतना ही नहीं, कोई भी सिंपल-सी चीज़ को किस तरह से डिफरेंटली यूज़ करके डेकोर का हिस्सा बनाया जा सकता है, इस पर ध्यान देने से आपकी  क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी, साथ ही कम बजट में आप डिफरेंट लुक भी क्रिएट कर सकते हैं. * अगर बजटिंग का ध्यान नहीं रखना है, तो आजकल मार्केट में डिफरेंट शेप्स और स्टाइल के डेकोरेटिव पीसेस व फर्नीचर मिलते हैं. उन्हें अपने पुराने  आइटम्स से रिप्लेस कर दें.

Share this article