Close

दिलजीत दोसांझ ऑस्ट्रेलिया में हुए रंगभेद का शिकार, लोगों ने किए अजीब कमेंट्स, सिंगर को बोला ‘कैब ड्राइवर’ (Diljit Dosanjh Faced Racist Comments In Australia People Called Him Cab Driver)

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जितने बेहतरीन सिंगर उतने ही बढ़िया एक्टर भी है. पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्म 'सरदारजी 3' और हिंदी फिल्म 'शेरदिल' में वे नजर आए थे. इसके अलावा दिलजीत का हाल में एक एलबम रिलीज हुआ, जिसका नाम ऑरा है.

Diljit Dosanjh

पंजाबी और बॉलीवुड गानों से धूम मचाने वाले दिलजीत दोसांझ अपने लेटेस्ट एल्बम 'ऑरा' को प्रमोट करने के लिए इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं. इसी के चलते सिंगर ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाले शो से ठीक पहले बैकस्टेज की कुछ झलकियां शेयर करते हुए एक चौंका देने वाला खुलासा किया. सिंगर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वे कैसे रंगभेद (रेसिस्ट) कमेंट्स का शिकार हो गए. वहां के कुछ लोगों ने उन्हें ‘कैब ड्राइवर' जैसे शब्दों से इज्जत नवाजी.

Diljit Dosanjh

एक यूट्यूब वीडियो में दिलजीत ने बताया- जैसे ही मैं ऑस्ट्रेलिया में लैंड हुआ, तो मीडिया ने फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया. जब ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो कुछ यूजर्स ने बड़े ही वियर्ड कमेंट्स किए हुए थे. कुछ ऐसे लोग थे जिन्होंने कमेंट्स में कुछ न्यूज एजेंसियों ने मेरी एंट्री की रिपोर्ट की थी. तो लोगों ने कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए लिखा - फ्रेश ऊबर ड्राइवर शिफ्ट पर आ गया'. तो कुछ ने ये भी लिखा था -‘7-11 के नए स्टाफ मेम्बर पहुंचे'.

Diljit Dosanjh

कमेंट बॉक्स में मैंने अपने लिए ढेर सारे नफरत भरे मैसेज देखे. मुझे भरोसा है कि दुनिया को नफरत की सीमाओं से ऊपर उठकर एकजुट होना चाहिए. लोगों के बीच नफरत की कोई दीवार नहीं होनी चाहिए.

Diljit Dosanjh

बता दें कि दिलजीत की आने वाली फिल्मों में बॉर्डर 2 एक बड़ी फिल्म है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ दिखेंगे.

Diljit Dosanjh

Share this article