अपने ड्रीम होम का कंप्लीट मेकओवर करना चाहती हैं, तो डायनिंग रूम की सजावट को नज़रअंदाज़ करने की ग़लती न करें. अपने आशियाने के इस अहम् हिस्से का कैसे करें मेकओवर? आइए, हम बताते हैं.मॉडर्न लुक
* डायनिंग रूम को मॉडर्न लुक देने के लिए डायनिंग टेबल, चेयर, क्रॉकरीज़ आदि मॉडर्न शेप एवं स्टाइल की ख़रीदें.
* प्रिंटेड की बजाय प्लेन टेबल क्लॉथ को प्राथमिकता दें.
* डायनिंग टेबल डेकोरेशन के लिए ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट सिलेक्ट करें.
* यदि स्पेस कम हो, तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल ख़रीदें. आजकल मार्केट में दीवार से अटैच होने वाले व फोल्डिंग डायनिंग टेबल की ढेरों वैरायटी मौजूद है.
ट्रेडिशनल लुक
* डायनिंग रूम को प्योर इंडियन या ट्रेडिशनल फील देने के लिए टेबल क्लॉथ के लिए बाटिक, बांधनी, लखनवी जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक का चुनाव करें.
* ट्रेडिशनल पैटर्न के डायनिंग टेबल, चेयर और क्रॉकरीज़ चुनें.
* ग्लास या रॉट आयरन के कैंडल स्टैंड से डायनिंग टेबल का मेकओवर करें.
* दीवार पर एंटीक डेकोर एक्सेसरीज़ लगाएं.
वॉल डेकोरेशन
* डायनिंग रूम की दीवारों को ब्राइट कलर से पेंट करवाएं.
* आप चाहें तो वॉॅलपेपर से भी दीवारों का मेकओवर कर सकती हैं.
* वॉलपेपर के लिए फ्लोरल से लेकर जियोमैट्रिक जो भी डिज़ाइन पसंद हो लगाएं, मगर वॉलपेपर सिलेक्ट करते समय फर्नीचर का कलर ध्यान में रखें.
* पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम लगाकर भी आप दीवारों का लुक बदल सकती हैं.
* डायनिंग रूम के एक कॉर्नर में ग्लास का शेल्फ बनवाकर उस पर ख़ूबसूरत क्रॉकरीज़ भी सजा सकती हैं.
लाइटिंग
* घर के बाकी हिस्से की तरह ही डायनिंग रूम में भी लाइटिंग का ख़ास ध्यान रखें.
* यहां आप रिलैक्स होते हैं, इसलिए कभी भी हार्श लाइट न लगाएं, जो सीधे आंखों में चुभे.
* यदि डिज़ाइनर लाइट या शैंडलियर आदि लगा रही हैं, तो साइज़ का ख़ास ध्यान रखें.
* लाइट का साइज़ डायनिंग टेबल से क़रीब 12 इंच छोटा रखें.
* लाइट लगाते समय टेबल का डिज़ाइन भी ध्यान में रखें. शैंडलियर जैसी राउंड लाइट राउंड डानयिंग टेबल के साथ अच्छी लगती है.
स्मार्ट आइडियाज़
* अलग कमरे में डायनिंग रूम नहीं बना सकतीं, तो किचन के ख़ास कोने में डायनिंग टेबल सेट करें.
* ओकेज़न के अनुसार टेबल मैट, कोस्टर, नैपकिन होल्डर बदलकर डायनिंग टेबल को ट्रेंडी लुक दें.
* जगह की कमी है, तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल व चेयर का चुनाव करें.
* डायनिंग टेबल को सजाने के लिए ताज़े फूल व ख़ूबसूरत कैंडल्स ख़रीदें.
* ब्राइट लाइटिंग अरेंजमेंट से डायनिंग रूम को आकर्षक बनाएं.
* मार्केट में डायनिंग टेबल की ढेरों वैरायटी मौजूद हैं, आप अपने बजट और घर में मौजूद जगह के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं.
* ग्लास के डायनिंग टेबल अट्रैक्टिव व क्लासी लुक देते हैं.
* अपनी सुविधा और बजट के अनुसार आप वुड या ग्लास के डायनिंग टेबल का चुनाव कर सकती हैं.
* अट्रैक्टिव क्रॉकरीज़ से भी डायनिंग टेबल को आकर्षक बनाया जा सकता है.