Link Copied
टीवी की सिमर ने बेहद ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया शादी के बाद पति का पहला बर्थडे (Dipika Kakar Celebrated Hubby’s First Birthday After Marriage)
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने शादी के बाद अपने पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) का पहला बर्थडे बेहद ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है. शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपनाने वाली दीपिका ने ईद का जश्न भी अपने पति और परिवार के साथ मनाया था. वैसे शोएब का बर्थडे आज यानी 20 जून को है, लेकिन दीपिका ने बीती रात ही पति के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए ख़ास तैयारियां की थी.
बता दें कि दीपिका ने पूरे घर को दिल के आकार वाले लाल रंग के गुब्बारों और मोमबत्तियों से सजाया. फिर चॉकलेट केक मंगाया और बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपने क़रीबियों को भी इन्वाइट किया. ख़बरों की मानें तो दीपिका के साथ पूरे परिवार ने सुबह 4 बजे तक शोएब का इंतज़ार किया, क्योंकि शोएब गोल्ड अवॉर्ड में बिजी थे, जहां उन्हें फिटेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
आप भी देखें शोएब के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें.....
यह भी पढ़ें: 23 साल के हुए ‘कसौटी ज़िंदगी की’ की इस एक्ट्रेस के जुड़वा बेटे, टीवी की है ये सिंगल मदर