पॉपुलर टीवी शो 'सुसराल सिमर का' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ 6 अगस्त को 37वां जन्मदिन मना रही हैं. ये बर्थडे दीपिका के लिए बहुत खास है. क्योंकि इस बार वे बेटे रुहान के साथ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस के पति शोएब ने उन्हें खूब सारे गिफ्ट्स दिए.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वाइफ दीपिका कक्कड़ के बर्थडे की झलका दिखाई है. झलक दिखाते हुए शेयर की गई फोटो में दीपिका की अपने बच्चे रूहान को अपनी गोद में लेकर खड़ी हैं.
बैकराउंड में दीपिका वो टियर केक नज़र आ रहा है. केक पर एंजल मदर की गोद में बच्चा नज़र आ रहा है. इस तस्वीर में पिंक कलर का सूट पहने हुए बेटे रुहान के साथ दीपिका बहुत प्यारी लग रही हैं.
एक्ट्रेस की ननद सबा ने भी अपनी भाभी को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रेग्नेंसी के दिनों की फोटो शेयर की है. इस फोटो में सबा के साथ दीपिका बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सबा ने लिखा दीपिका को रुहान की अम्मी कहा है.
दीपिका के बर्थडे को उनके पति शोएब इब्राहिम ने पत्नी के बर्थडे को खास तरीके से सेलिब्रेट किया. शोएब ने दीपिका को प्री बर्थडे- सूट, जम्प सूट और दो शॉल गिफ्ट्स दिए.