ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने सभी कामों से ब्रेक ले रखा है और अपने पहले बेबी रुहान (Ruhaan) और फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. रुहान के आने से शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) और दीपिका दोनों काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशियों की झलक वो अक्सर ही शेयर करती रहती हैं. भले ही वो एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस से हमेशा कनेक्टेड रहती हैं.
उनके व्लोग (Dipika Ki Duniya) तो फैन्स का दिल जीतते ही हैं, लेकिन अपने परिवार के प्रति प्यार, परवाह और उन्हें खास महसूस करने की दीपिका की कोशिश से फैंस बेहद इंप्रेस रहते हैं. दीपिका की फैमिली संग अच्छी बॉन्डिंग है, जो उनके सोशल मीडिया पोस्ट में नजर भी आती है. अब दीपिका ने अपने ससुर के बर्थडे के लिए खास पोस्ट शेयर (Dipika Kakar celebrates father in law's birthday) की है, जो नेटीजंस का दिल जीत रही है.
शोएब इब्राहिम के पापा और दीपिका के ससुर आज अपना 60th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में उनके बेटे-बहू उन्हें स्पेशल फील कराने का मौका भला कैसे छोड़ सकते हैं. वैसे भी दीपिका और शोएब फिलहाल अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर फैमिली संग वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
अब ससुर जी के 60th बर्थडे पर दीपिका ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो ससुर जी के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में लिखा है हैप्पी बर्थडे पापा द 60th और ये तस्वीर शेयर करते हुए भी उन्होंने ससुर जी को बड़े प्यार से जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.
इसके अलावा शोएब ने अपने पापा के लिए खास बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने भी पापा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी जिंदगी के बादशाह, हैप्पी बर्थडे पापा. 60 के होने के बावजूद आप अब भी हैंडसम हैं. माशाअल्लाह. अल्लाह आपकी उम्र लंबी करे."
दीपिका और शोएब की इस पोस्ट पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वो शोएब के पापा को बर्थडे विश तो कर ही रहे हैं, साथ ही दीपिका और शोएब की तारीफ भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जिस तरह से वो अपनी फैमिली के साथ बॉन्ड शेयर करते हैं, उससे लोगों को सीख लेनी चाहिए.