Close

डायरेक्टर रोहित शेट्टी वेब सीरीज़ के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हुए बुरी तरह ज़ख़्मी, कराए गए अस्पताल में भर्ती, हुई सर्जरी! (Director Rohit Shetty Gets Injured While Shooting For Web Series ‘Indian Police Force’ In Hyderabad, Deets Inside)

डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) हैदराबाद (Hyderabad) में अपनी आनेवाली वेब सीरीज (web series) 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian police force) की शूटिंग (shooting) कर रहे थे और इसी दौरान वो एक हादसे का शिकार हो गए. फ़िल्ममेकर रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग के वक्त एक कार चेंज सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे कि इसी एक्शन सीन (action scene) के दौरान वो बुरी तरह ज़ख़्मी (injured) हो गए.उनके हाथ पर चोटें आई हैं जिसके चलते उनके हाथ की एक छोटी सी सर्जरी भी करनी पड़ी.

राहत की बात ये है कि वो ख़तरे से बाहर हैं. हादसा होते ही प्रोडक्शन टीम ने उन्हें फ़ौरन हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया गया. रोहित शेट्टी को एक्शन फ़िल्मों के कारण ही जाना जाता है. कार स्टंट को लेकर अक्सर उनके एक्शन को काफ़ी सराहा जाता है. वो खुद भी ख़तरों के खिलाड़ी टीवी शो को होस्ट करते हैं.

उनकी फ़िल्म सिंघल, सूर्यवंशी और गोलमाल ऑल टाइम फेवरेट हैं. ये पहला मौक़ा है जब वो किसी वेब सीरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं. इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज़ में विवेक ओबरॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा व शिल्पा शेट्टी नज़र आएंगे. पिछले साल रोहित की फ़िल्में ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन उम्मीद है इस साल वो धमाकेदार वापसी करेंगे. इस वर्ष उनकी सूर्यवंशी 2, गोलमाल 5 और ये वेब सीरीज़ रिलीज़ होंगी. इसके अलावा अजय देवगन के साथ उनकी सिंघम 3 भी इसी साल रिलीज़ होगी.

फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.

Share this article