राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 20 सितंबर को बेबी गर्ल को वेलकम किया और दोनों न्यू पैरेंट्स अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में दिशा ने एक पिक्चर शेयर की जिसमें उन्होंने डिलीवरी के सिर्फ़ 17 दिनों बाद ही अपनी फिट बॉडी फ़्लॉन्ट की है.
दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये पिक्चर शेयर की थी जिसमें उनका स्लिम और टोंड फ़िगर साफ़ नज़र आ रहा है. दिशा ने जिम के आउटफ़िट्स पहने हुए हैं, जिसमें ब्लैक टीशर्ट और ब्राउन ट्रैक पैंट दिख रही है. दिशा की इस तस्वीर देख सभी हैरान रह गए ई सिर्फ़ 17 दिनों में उन्होंने प्रेग्नेंसी वेट किस तरह लूज़ किया.
दिशा ने फोटो पर लिखा है- 17 दिन बाद और इसके आगे एक फूल जा ईमोजी भी पोस्ट किया है. दिशा को बड़े अच्छे लगते हैं 2 और 3 में लीड रोल में देखा गया था, उसके बाद उनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ आ गई.
हाल ही में राहुल ने भी बेटी के बारे में मीडिया को अपडेट दिया था जिसमें बताया था कि बेटी अब खेलने लगी है लेकिन सोने नहीं देती. राहुल ने यह भी खुलासा किया था कि मैं तो फिर भी सो जाता हूं लेकिन दिशा की जागना पड़ता है.
दिशा और राहुल बेबी को पिक्चर्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं लेकिन अब तक उन्होंने बेबी का फेस रिवील नहीं किया.