Close

दिशा परमार-राहुल वैद्य लंदन में सेलिब्रेट कर रहे हैं अपनी पहली मैरिज एनीवर्सरी… देखें मज़ेदार और रोमांटिक पिक्चर्स… (Disha Parmar-Rahul Vaidya Celebrates Their First Marriage Anniversary In London, See Pictures)

स्वीट कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य (Disha Parmar and Rahul Vaidya) इन दिनों लंदन (London trip) गए हुए हैं और स्कॉटलैंड (Scotland) की हसीन वादियों में रोमांटिक हो रहे हैं और होंगे भी क्यों न, आख़िर अपनी शादी की पहली एनीवर्सरी जो सेलिब्रेट कर रहा है कपल (celebrates first marriage anniversary)

दिशा और राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ मज़ेदार पिक्चर्स, कैप्शन और वीडियोज़ शेयर किए हैं जिसमें दोनों बड़े प्यार से एक-दूसरे को शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं. राहुल दिशा के माथे पर प्यार से किस प्लांट करते भी नज़र आए.

दोनों ने वहां के टुरिस्ट स्पॉट की तस्वीरें, लज़ीज़ खाने की पिक्चर्स भी पोस्ट की हैं, इसके अलावा दिशा ने साइन बोर्ड के मज़ेदार रिप्लाई भी शेयर किए हैं जो काफ़ी फ़नी हैं.

इसके साथ ही राहुल ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों के हाथों में सॉफ़्ट ड्रिंक है और चीयर्स करते दिख रहे हैं. राहुल ने लिखा है- हमको शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो… मैं तुमको बेपनाह मोहब्बत करता हूं, ओके? इसके बाद राहुल ने ईमोजी पोस्ट कर दिशा को टैग किया है. दिशा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसका जवाब दिया है और लिखा है-हा हा हा परफेक्ट.

राहुल दिशा कुछ दिन पहले ही लंदन के लिए निकल गए थे, इस बीच दिशा ने अपनी कुछ पिक्चर्स और वीडियोज़ भी पोस्ट किए है…

एक पार्क में जहां सब रोमांटिक हो रहे हैं राहुल धूप सेंकते हुए सो रहे हैं और दिशा उनको गुडनाइट बोल रही हैं…

राहुल और दिशा की शादी पिछले साल 16 जुलाई को हुई थी और बात वर्क फ़्रंट की करें तो शादी के फ़ौरन बाद दिशा को बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया का लीड रोल मिला जिसके बाद दिशा ने कहा था कि शादी उनके लिए बेहद लकी साबित हुई. दिशा एक लम्बे अरसे से छोटे पर्दे से ग़ायब थी लेकिन अब वो नकुल मेहता के साथ शो में खूब पसंद की जा रही हैं. वहीं राहुल भी अपने म्यूज़िक अल्बम में व्यस्त हैं जो काफ़ी हिट हो रहे हैं.

आप देखें उनके स्कॉटलैंड ट्रिप की पिक्चर्स…

Share this article