20 सितंबर 2023 को राहुल वैद्य और दिशा परमार पैरेंट्स बने और दिशा ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. कपल ने उसका नाम रखा नव्या. दिशा की बेटी अब चार महीने की हो चुकी है, लेकिन अब तक फ़ैन्स को उसका चेहरा नहीं दिखाया गया. लेकिन नन्ही नव्या की क्यूट एक्टिविटीज़ दिशा सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करती रहती हैं.
इसी बीच राहुल और दिशा की बेटी से मिलने उनके घर ख़ास मेहमान पहुंचे. कपल की बेटी से मिलने किन्नर समाज उनके घर पहुंचा. राहुल ने सोशल मीडिया पर इस खबर को और तस्वीरों को शेयर भी किया. एक पिक्चर में राहुल और दिशा ट्रांसजेंडर समुदाय के एक व्यक्ति के साथ पोज़ दे रहे हैं जिसमें दिशा ने गोद में बेटी नव्या को लिया हुआ है.
दूसरी तस्वीर में वो व्यक्ति नव्या के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद देता नज़र आ रहा है. राहुल ने फोटो पर लिखा है- हमारी नव्या को किन्नर समाज का आशीर्वाद मिला.
इन पिक्चर्स में दिशा कैज़ुअल और नो मेकअप लुक में हैं. वहीं राहुल ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहनी है. साथ ही रेड कैप भी लगाई हुई है. राहुल और दिशा की शादी साल 2021 में हुई थी और अब शादी के दो साल बाद वो पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं.