बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को 7 साल पूरे हो गए हैं. ब्लॉक बस्टर रही इस फिल्म के 7 साल पूरे होने पर फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया.
फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के 7 साल पूरे होने के मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना और सुशांत का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था.
इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा- हिंदी सिनेमा में मेरी फर्स्ट फिल्म और इस खूबसूरत जर्नी के लिए मैं आभारी हूँ. दिल से प्यार करें. उन लोगों को हमेशा याद रखें जो आपको खुश रखते हैं. लाइफ बहुत छोटी हैं पछतावा करने के लिए. हम अलविदा नहीं बोल सकते हैं. पर मुझे उम्मीद है कि आप खुश और शांति से होंगे.
दिशा पाटनी ने जैसे ही इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया, चंद मिनटों में उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया. इंडस्ट्री के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर ने लिखा है- अमेज़िंग सीन.. आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं.
किसी इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- फिल्म के सबसे बेहतरीन सीन्स में से एक है ये सीन. बहुत से चाहने वालों ने लिखा है मिस यू SSR.