Close

‘Kalki 2898 AD’: गाने की शूटिंग के दौरान इटली से दिशा पाटनी ने दिखाए BTS Moments, साथ ही शेयर की प्रभास के साथ सेल्फी (Disha Patani Shares BTS Moments From The ‘Kalki 2898 AD’ Song Shoot In Italy, Actress Shares Selfie With Prabhas)

एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें दिशा की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की शूटिंग सेट की हैं. इटली से शेयर की गई इन तस्वीरों में दिशा कड़ाके की ठंड में शूट करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही फिल्म के हीरो प्रभास के साथ ली सेल्फी को भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है.

शेयर की गई तस्वीरों में दिशा इटली की कपकपाती ठंड में फिल्म का शूट करते नजर आ रही हैं. शूटिंग के दौरान ठंड इतनी ज्यादा थी कि एक्ट्रेस को शूट खत्म होने के बाद कंबल में लपेटा गया.

अगली तस्वीर में कंपकपाती ठंड में कंबल ओढ़े हुए दिशा पाटनी पैरों में सादी चप्पल पहने हुए फिल्म के क्रू मेंबर से बात करती दिख रही हैं.

अगली तस्वीर में दिशा वन में बैठकर मेकअप वैन में बैठकर अपना मेकअप करा रही है.

दिशा द्वारा शेयर की गई फोटोज की सीरीज में एक्ट्रेस ने प्रभास के साथ सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में दिशा ब्लैक कलर के जैकेट में और प्रभास सिर पर ब्लैक कैप, ग्रे कलर की हुडी वाली जैकेट और गॉगल्स लगाकर सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आए.

शूटिंग के बाद दिशा की इटली की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दी.

इस फोटो. इसमें फोटो में एक्ट्रेस लूज पजामा और ब्लैक हुडी वाली जैकेट पहने नजर आ रही है.

एक्ट्रेस ने अपनी प्यारी सी सेल्फी भी शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस बहुत खुश दिखाई दे रही है. दिशा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों की सीरीज जमकर वायरल हो रही है.

Share this article