Close

दिशा वकानी, दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर रुबीना दिलैक तक, देखें पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस की शादी की तस्‍वीरें (Disha Vakani, Divyanaka Tripathi To Rubina Dilaik, See Wedding Album Of Popular TV Actresses)

टीवी की पॉपुलर बहुओं की पर्सनल लाइफ की हर बात उनके फैंस जानना चाहते हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवी की कुछ पॉपुलर एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें. साथ ही देखें उनकी वेडिंग एलबम से कुछ चुनिंदा फोटोज.

रूपाली गांगुली

Rupali Ganguly

टीवी सीरियल 'अनुपमा' की लीड एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा से शादी की है. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों करीब 12 साल तक एक-दूसरे को दोस्त रहे. 12 साल बाद दोनों को एहसास हुआ कि वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. अश्विन तो रुपाली से इस कदर प्यार करने लगे थे कि वह उनके लिए अपनी विदेश की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ आए थे. रुपाली ने 6 फरवरी 2013 को अश्विन के वर्मा से शादी की थी. दोनों की शादी भी अचानक ही बिना प्‍लान किए केवल घरवालों के बीच हुई थी. देखें उनकी शादी की ये फोटोज़.

Rupali Ganguly
Rupali Ganguly
Rupali Ganguly

रुबीना दिलैक

Rubina Dilaik

टीवी के पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला 'बिग बॉस 14' के बाद लोगों के फेवरेट कपल बन गए हैं. बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक और उनके हसबैंड अभिनव शुक्‍ला की रिलेशनशिप के बारे में तो सभी जानते ही हैं. शो से पहले दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था, लेकिन अलग होते-होते दोनों को दोबारा प्‍यार हो गया. अभिनव ने तो रुबीना को दोबारा शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था. बता दें कि इन दोनों ने 21 जून, 2018 में शिमला में बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी. उनकी शादी की फोटोज पर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था. आप भी देखें अपने इस फेवरेट कपल की शादी की कुछ एक्सक्लुसिव फोटोज़.

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik

दिशा वकानी

Disha Vakani

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार करने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी लंबे समय से शो से दूर हैं. उन्हें शो छोड़े हुए चार साल हो गए, लेकिन आज भी दिशा को दयाबेन के रूप में लोग उतना ही मिस करते हैं. सितंबर 2017 में बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद से दिशा ने टीवी पर कमबैक नहीं किया है, मगर उनकी पॉपुलैरिटी बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. दिशा वकानी ने 24 नवंबर 2015 को चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या के साथ मुंबई में सात फेरे लिए थे. दिशा और मयूर की लव मैरिज थी. दोनों काम के सिलसिले में अक्सर मिलते रहते थे और एक दिन दोनों को एहसास हुआ कि वे एक दूसरे से प्‍यार करने लगे हैं. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दिशा की शादी की तस्‍वीरें वायरल हुई थीं जिससे उनकी शादी दोबारा लाइमलाइट में आ गई थी. आप भी देखें अपनी फेवरेट दयाबेन की शादी की फोटोज.

Disha Vakani
Disha Vakani
Disha Vakani
Disha Vakani

दिव्‍यांका त्रिपाठी

Divyanka Tripathi

टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. इनकी शादी भी बेहद खास थी. दोनों 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर ही मिले थे. पहले दोनों बेस्‍ट फ्रेंड बने, फिर दोनों को प्यार हो गया था और बात शादी तक पहुंच गई. दोनों ने भोपाल में धूमधाम से शादी रचाई थी और चंदीगढ़ में शादी का रिसेप्‍शन रखा गया था, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. शादी से पहले इन्होंने प्री वेडिंग शूट भी कराया था, इन फोटोज ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi

अनीता हसनंदानी

Anita Hassanandani

टीवी इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक अनीता हसनंदानी आजकल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और अक्सर ही बेटे के साथ उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अनीता ने 14 अक्‍टूबर 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी की थी. रोहित और अनीता की पहली मुलाकात एक पब के बाहर हुई थी. दोनों पहले दोस्‍त बनें और फिर दोनों को एक दूसरे से प्‍यार हो गया. बाद में दोनों ने पंजाबी और साउथ इंडियन रीति रिवाज़ से गोवा में शादी कर ली. दोनों की शादी का जश्‍न 4 दिन तक चला था और खूब सुर्खियां बंटोरी थी.

Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani

दीपिका सिंह

Deepika Singh


टीवी शो 'दिया और बाती हम' फेम एक्‍ट्रेस दीपिका सिंह की शो की शूटिंग के दौरान ही शो के डायरेक्‍टर रोहित राज गोयल से मुलाकात हुई थी और दोनों को एक दूसरे से प्‍यार हो गया था. दीपिका को जहां रोहित के घर का राजस्‍थानी कल्चर पसन्द आया, वहीं रोहित दीपिका के क्‍लासिकल डांस पर दीवाने हो गए और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. 2 मई 2014 को दोनों ने धूम-धाम से मुंबई में शादी कर ली.

Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh

Share this article