Link Copied
ढिशूम का पहला गाना ‘सौ तरह के…’ हुआ लॉन्च (देखें वीडियो)
फिल्म ढिशूम का ट्रेलर तो आपने देख लिया है, अब बारी है इसके पहले गाने की. मुंबई में लॉन्च हुआ ढिशूम का पहला गाना, जहां पहुंचे वरुण धवन, म्यूज़िक डायरेक्टर प्रीतम, निर्माता साजिद नाडियाडवाला. सौ तरह के...गाना एक पार्टी नंबर है, जिसमें जैकलिन का ज़बरदस्त डांस और वरुण धवन, जॉन अब्राहम का टशन देखने लायक है. फिल्म को वरुण के भाई रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. ढिशूम 29 जुलाई को रिलीज़ होगी. आप भी देखिए ये गाना.
https://youtu.be/r2ecLFsdbzI