Close

प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच दिव्या अग्रवाल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- हर वक्त बकवास करने की जरूरत नहीं होती भाई (Divya Agarwal Shares Cryptic Note Amidst Pregnancy Rumours Right After Wedding, Says- ‘Her Waqt Bakwas..’)

बिग बॉस ओटीटी 1 विनर (Big Boss OTT Winner) और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्या  अग्रवाल (Divya Agrawal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज की शुरुआत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड मंगेतर अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) से शादी रचाई है और उनकी शादी की फोटोज़ और वीडियोज अब भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

हालांकि उनकी शादी की वीडियो और फोटोज़ देखकर सवाल उठाए जाने लगे कि वो प्रेग्नेंट (Divya Agarwal Pregnancy Rumours) हैं. ये भी कहा जा रहा था कि उन्होंने शादी की सारी रस्मों  में कपड़े भी उन्होंने ऐसे ही पहने, जिससे उनका बेबी बंप नजर ना आए. दिव्या को लेकर और भी कई तरह की बातें की जा रही थीं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है और प्रेग्नेंसी रूमर फैलाने वालों को मुंहतोड़  (Divya Agarwal slams trollers) जवाब दिया है. दिव्या का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. 

दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर (Divya Agarwal Shares Cryptic Note) किया है, जिसमें बॉडी शेम करनेवालों को भी करारा जवाब दिया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "ये कहने के बजाय 'इतने मोटे क्यों हो, इतने पतले क्यों हो, इतने काले क्यों हो, इतने छोटे क्यों हो, इतने लंबे क्यों हो?' बस कहें, 'प्यारे लग रहे हो.' हर वक्त बकवास करने की जरूरत नहीं होती भाई."

हालांकि दिव्या ने प्रेग्नेंसी रुमर पर कुछ नहीं कहा है और ना ही इस बारे में कोई क्लेरिफिकेशन दिया है, लेकिन इंडिरेक्टली उन्होंने ट्रोलर्स को अपना जवाब दे दिया है. 

दिव्या ने 20 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व  संग अपने घर में ही शादी रचाई. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों पहली बार एक इवेंट में मिले थे, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, लेकिन तब अपूर्व शादी के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए दोनों में दूरियां आ गईं. इसके बाद दिव्या वरुण सूद को डेट करने लगीं. लेकिन बाद में उनका वरुण से ब्रेकअप हो गया और अपूर्व की उनकी लाइफ में फिर से एंट्री हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. 

Share this article