टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) ने अपने गणपति का विसर्जन मुंबई में बेहद धूमधाम और ढोल नताशों के बीच किया. इस दौरान उनके पति विवेक दहिया भी मस्ती में चूर ढोल नगाड़ों पर जमकर नाचे.
ये हैं मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी ने गणपति विसर्जन (Ganapati Visarjan) के ये वीडियोज (Video) अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किए, जहां से अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. टीवी स्टार की इस मस्ती भरे पलों को आप देख सकते है. टीवी स्टार ने हर बार की तरह अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत बेहद धूमधाम से किया था.

https://www.instagram.com/p/B2GgNithdLM/
दिव्यांका ही नहीं,
कसौटी ज़िंदगी की 2 के अनुराग उर्फ पार्थ समाथन ने भी गणपति का विसर्जन किया. वे ढोल नगाड़ों के धुन पर नचाते हुए जमकर मस्ती की और अपने भगवान का विसर्जन किया.
https://www.instagram.com/p/B2GjQi9BKz1/
इसके अलावा करण वाही, रित्विक धनजानी, राकेश बापट और अन्य कई सेलिब्रिटीज़ ने ईको-फ्रेंडली विसर्जन किया. उन्होंने अपने घर पर ही बाल्टी या अन्य किसी चीज़ में गणपति को विसर्जित कर दिया. साहिल आनंद, किश्वर मर्चेंट, आशा नेगी और अन्य कई सेलेब्स विसर्जन में डांस करते नज़र आए.
ये भी पढ़ेंः
प्रियंका चोपड़ा को है इन चीज़ों की चाहत (Priyanka Chopra Reveals Her To Do List)