टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस अपने बर्थडे को शहर की भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की शांत और हरी भरी वादियों के बीच में अपने पति विवेक दहिया के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने नेचर के करीब जाकर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पे शेयर किया है.
दिव्यांका त्रिपाठी छोटे परदे का जाना पहचाना चेहरा है. छोटे परदे पर संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली दिव्यांका आज अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस अपना जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज़ में मना रही हैं, वो प्रकृति के करीब। शांत और हरी भरी वादियों के बीच में जाकर. दरअसल दिव्यांका अपने जन्मदिन पर कुछ ख़ास अनुभव करना चाहती थी. इसलिए नेचर लवर दिव्यांका ने प्रकृति के करीब रहकर अपना जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया.
दिव्यांका ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किये हैं. इन तस्वीरों में दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया के साथ नेचर के करीब, किसी शांत जगह पर क्वालिटी टाइम बिताती हुई दिख रही है.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर की हैं. जिनमें वे हरे भरे पेड़ों के चारों ओर खुली जगह पर बड़े पत्थर के ऊपर बैठी हुई दिख रही हैं. दिव्यांका के चेहरे की खिलीखिली मुस्कुराहट साफ़ बता रही है कि शहर के शोरशराबे से दूर प्रकृति की गोद में आकर वे कितना एन्जॉय कर रही हैं.
पति विवेक दहिया के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए भी दिव्यांका ने कुछ फोटो को सॉइल मीडिया पर पोस्ट किया है. कपल सामने नदी बह रही है, आसपास हरेभरे पेड़ों की हरियाली दिल जीत रही है.
एक्ट्रेस ने विवेक के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में बेंच पर लेते हुए हैं और प्रकृति को निहार रहे हैं. वीडियो के बैकराउंड में बॉलीवुड सॉन्ग की टी टीयून चल रही दिव्यांका के इस मंत्रमुग्ध वीडियो पर उनके चाहने वाले अपना प्यार बरसा रहे हैं. .