इस डेवलेप्मेंट पर अपनी ख़ुशी जाहिर करने के लिए दिव्यांका ने इंस्टा पर बहुत से पिक्स पोस्ट किए. एक पोस्ट में वे अपने पति विवेक दाहिया के साथ भांगड़ा करती नज़र आ रही हैं और उन्होंने पिक को कैप्शन दिया है "#10MILLION #MUBAARAQ #LetShakeALeg! ".
https://www.instagram.com/p/BujzOqOhcNW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
दूसरे पोस्ट में दिव्यांका ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ख़ुशी में एक भावुक मैसेज लिखते हुए कहा कि कुछ लम्हें आपको स्पीचलेस कर देते हैं. लेकिन मैं फिर भी कहना चाहती हूं कि 1 करोड़ का नंबर नहीं, बल्कि आपके साथ दिलों का जुड़ाव मुझे ख़ुशी देता है. अब हम एक बिग फैट फैमिली हैं. आपको सभी को धन्यवाद और उन लोगों को बधाई जो हमेशा मेरा बेस्ट देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः इस दिव्यांग महिला की बायोपिक में नज़र आएंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt To Star In Arunima Sinha Biopic)
Link Copied
