ऐसी कौन सी महिला होगी, जिसे डायमंड से प्यार नहीं होगा. छोटे परदे की एक्ट्रेसेस भी इसकी अपवाद नहीं है. ये एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनकी अभी तक सगाई भी नहीं हुई है, पर डायमंड रिंग्स की जबर्दस्त दीवानी है. टीवी की ये अभिनेत्रियां डायमंड रिंग पहनने के लिए हमेशा रेडी रहती हैं. इन अभिनेत्रयों ने सगाई की अंगूठी का इंतज़ार करने की बजाय खुद ही अपनी पसंद की डायमंड रिंग खरीद ली. आज हम आपको मिलवाते हैं छोटे परदे की इन एक्ट्रेसेस से-
1.हिना खान
टीवी की मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेस हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस-11 में बतौर कंटेस्टेंट, नागिन और अब बिग बॉस-14 में गेस्ट के रूप में आई हिना खान आज छोटे परदे की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें सभी का ध्यान हिना खान की उंगली में नजर आ रही रिंग पर जा रहा है. हिना ने अपने हाथ में एक बड़े से डायमंड वाली खूबसूरत रिंग पहनी है. इस रिंग को देखकर हर कोई यही अंदाज़ा लगा रहा है कि शायद उन्होंने सगाई कर ली है. वहीं हिना भी इस वीडियो में अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं. बाद में हिना खान ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि ये इंगेजमेंट रिंग नहीं हैं, उन्हें डायमंड रिंग पहनना बहुत पसंद है. उनकी इस डायमंड रिंग ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी.
2. अंकिता लोखंडे
टीवी शो पवित्र रिश्ता से मशहूर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी कुछ समय पहले अपने हाथ में डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई. कोविद19 के कारण लॉक डाउन में अंकिता की इस डायमंड रिंग ने फैंस को चौंका दिया. सोशल मीडिया पे वायरल हुई फोटो को देखकर फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे थे कि उन्होंने सगाई कर ली है. बाद में अंकिता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुई कहा कि फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने के बाद ही शादी करेंगी. उन्हें डायमंड रिंग बहुत पसंद है, इसलिए खुद ही खरीद कर पहन ली.
3. हिमांशी खुराना
कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 13 के बाद हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ का रिश्ता चर्चा में रहा. हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। लेकिन हिमानी ने जो कैप्शन लिखा था, उसे पढ़कर फैंस कन्फ्यूज्ड हो गए. फोटो के साथ कैप्शन लिखा, उनकी तरफ से हां हैं और इस खास रिंग के लिए हजार बार हां है. हिमांशी ने साथ में उन्होंने रिंग का ब्रैंडनेम दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह प्रमोशनल तस्वीर है. रियल लाइफ में भी हिमांशी खुराना को डायमंड रिंग पहनना बहुत पसंद है, अनेक मौकों पर हिमांशी को अलग-अलग तरह को डायमंड रिंग पहने हुए देखा जा सकता है.
4. दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी अदाकारा सबसे डीसेंट एक्टेस दिव्यांका त्रिपाठी को डायमंड रिंग पहनना बहुत अच्छा लगता है. वे हमेशा अपने हाथ में डायमंड रिंग पहनती है. उनकी सभी फोटोज में आप इस बात को नोटिस कर सकते है. इस तस्वीर में दिव्यांका त्रिपाठी हैवी और कॉस्टली डायमंड रिंग पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
5. एरिका फर्नांडिस
फैशन और स्टाइल के पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी डायमंड ज्वैलरी पहनने की शौकीन हैं. बीते कुछ महीने पहले ही एरिका अपने हाथों में एक बेहद खूबसूरत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आई. इस रिंग पर एरिका फर्नांडिस के नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ था. उनकी की ये डायमंड रिंग को देखकर तो फैंस आश्चर्य में पड़ गए.
6. सनाया ईरानी
सनाया को डायमंड रिंग बहुत पसंद है. एक्टर मोहित सहगल ने सगाई के दिन सनाया को जो डायमंड रिंग पहनाई थी, उसे सनाया ने आज तक अपनी उंगली से नहीं उतारा है, इसी बात से पता चलता है कि सनाया को डायमंड रिंग कितनी पसंद है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी सभी फोटोज़ में गोल डायमंड रिंग साफ़ दिखाई देती है.
7. युविका चौधरी
डायमंड लवर की लिस्ट में भला युविका चौधरी कैसे पीछे रह सकती है. युविका चौधरी फोटोज़ में अक्सर अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देती है। युविका चौधरी की रिंग के बीच में एक बड़ा डायमंड लगा हुआ है.
8. सरगुन मेहता
सरगुन मेहता की तस्वीरों में उनका डायमंड के प्रति साफ़ झलकता है. उन्होंने भी छोटे छोटे हीरों से बने वाइड बैंड पर हैवी डायमंड जड़वाया है.