Close

सारा अली खान की दिवाली पार्टी में पहुंचे एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर भी हुए स्पॉट, मां अमृता आईं नज़र, पर नहीं दिखे पापा सैफ और करीना… (Diwali 2023: Ex-Beau Kartik Aaryan, Ananya Panday, Aditya Roy Kapur, Mom Amrita Singh And Others Attend Sara Ali Khan’s Diwali Bash)

फेस्टिवल सीजन में बॉलीवुड में पार्टीज़ का सिलसिला शुरू हो जाता है. पहले मनीष मल्होत्रा, फिर रमेश तौरानी और अब सारा अली ख़ान ने थ्रो की दिवाली पार्टी, जिसमें पहुंचे कई सेलेब्स.

सारा की इस पार्टी की सबसे ख़ास बात यह थी कि इसमें उनके एक्स बॉयफ़्रेंड कार्तिक आर्यन भी पहुंचे. कार्तिक ने पीले रंग का कुत्ता पहना हुआ था और वो सबसे नज़रें चुराते नज़र आ रहे थे.

कार्तिक को इस पार्टी में देख फैन्स कमेंट करने लगे कि लगता है पैच अप हो गया.

वहीं सारा की बेस्टी अनन्या पांडे भी स्टाइलिश लुक में दिखीं, अनन्या हो तो आदित्य रॉय कपूर का ज़िक्र तो बनता है. आदित्य भी रेड कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे.

इसके अलावा ओरी, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर भी पार्टी में पहुंचे. सारा का लुक किसी ने नहीं देखा क्योंकि वो कैमरे के सामने आई ही नहीं, हां पार्टी की इनसाइड पिक्चर्स में वो मां अमृता और अनन्या के साथ पोज़ देते ज़रूर दिखीं, जहां वो गोल्डन अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन पापा सैफ़ और करीना इस पार्टी में नहीं नज़र आए.

सारा ने यह पार्टी शायद सिर्फ़ दोस्तों के लिए होस्ट की थी जिसमें उनके सबसे ख़ास दोस्त कार्तिक तो पहुंच ही गए. हाल ही में कॉफ़ी विद करण में अनन्या और सारा पहुंची थीं, जहां सारा ने कार्तिक के साथ अपना रिश्ता और ब्रेकअप कन्फर्म किया था.

Share this article