Close

दिवाली होम डेकोर आइडियाज़ (Diwali Home Décor Ideas)

अपने ड्रीम होम को फेस्टिव लुक देने के लिए घर ले आइए ये ट्रेंडी डेकोर एक्सेसरीज़, ताकि दिवाली के दिन आपके घर का हर कोना रोशन हो... घर की सजावट पर मेहमानों की निगाहें थम-सी जाएं. 

मुख्य द्वार को ऐसे सजाएं

Diwali Home Décor Ideas

तोरण और बंधनवारः आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के आर्टिफिशियल फूलोंवाले, ज्वेल्ड या ज़रदोज़ी तोरण मिलते हैं. इन्हें मुख्यद्वार पर लगाएं. अगर एकदम ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो फूलों और आम के पत्तों से अपने हाथ से तोरण बनाकर मुख्यद्वार को सजा सकती हैं.

घंटी और वेलकम बेलः दरवाज़े पर पीतल की छोटी-छोटी ढेर सारी घंटियां लटकाएं. ये भी ख़ूबसूरत लगती हैं.

दीयों से करें रोशनः दीवाली रोशनी का त्योहार है. घर-बाहर को लाइट्स से रोशन करने के साथ ही सीढ़ियों और दरवाज़े पर ढेर सारे रंगीन दीए लगाएं. फ्लोटिंग कैंडल्स भी मुख्यद्वार को रोशन करने का अच्छा आयडिया है. क्रिस्टल के डेकोरेटिव दीए भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपके फेस्टिव डेकोर को एथिनिक टच देगा.

रंगोली बनाएं: घर के एंट्रेंस पर रंगोली बनाएं. ये बेहद ख़ूबसूरत लुक देती है. आप चाहें तो रंगों और फूलों की रंगोली बना सकती हैं. वैसे मार्केट में क्रिस्टल और बीड्स की रंगोली की भी काफी वेरायटी उपलब्ध है, जो दिखने में ख़ूबसूरत लगती है, ख़ासकर जब इस पर लाइट्स पड़ती हैं तो इसकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है. इसके अलावा लक्ष्मी के चरणचिह्न या गणेश जी की आकृति वाली रंगोली दरवाज़े पर बनाएं.

फ्लावर कर्टेनः गेंदा और गुलाब की मालाएं बनाकर मुख्य द्वार को सजाएं. माला के बीच में झालर वाली लाइट्स भी लगा सकती हैं. ये होम डेकोर को इंस्टेंट फेस्टिवल लुक देंगे.

ड्रीमकैचर सजाएं: घर के प्रवेशद्वार पर रंगबिरंगी ड्रीमकैचर सजाएं. ये ख़ूबसूरत तो लगते ही हैं, घर को नेगेटिव एनर्जी से बचाते हैं और घर में पॉज़िटिव एनर्जी लाते हैं.

लिविंग रूम डेकोर

Diwali Home Décor Ideas

- पर्दों और खिड़कियों पर फेयरी लाइट्स से लगाएं. ये आपके होम डेेकोर को इंस्टेंट फेस्टिवल लुक देगा.

- होम डेकोर को क्विक फेस्टिव लुक देने का सबसे आसान तरीका है कुशन मेकओवर. सोफे पर ट्रेडिशनल लुक और रॉयल टच वाले कुशन सजाएं. गोटापट्टी, ब्रोकेड या वेल्वेट के कुशन कवर घर को परफेक्ट फेस्टिवल लुक देते हैं.

- दीवारों को फ्रेम और आर्ट पीस से सजाएं. लक्ष्मी-गणेश, दीपक या दिवाली थीम वाली पेंटिंग्स या ट्रेडिशनल वॉल आर्ट आपके घर की दीवारों को फेस्टिव लुक देंगे.

- फूलों और तोरण के बिना दिवाली डेकोर अधूरा ही लगेगा. फे्रश फूलों या आर्टिफिशियल फूलों से बने तोरण लगाएं. लिविंग रूम के एक कॉर्नर पर फ्लावर रंगोली बनाएं. इस पर बड़ा सा वास रखकर फ्लोटिंग कैंडल जलाएं.

- अगर आप लिविंग रूम को रोशनी से सजाना चाहती हैं, तो फेयरी लाइट्स और स्ट्रिंग लाइट्स को दीवारों पर लटका सकती हैं या इससे रूम का अलग-अलग कॉर्नर सजा सकती हैं.

- इसके अलावा कांच के जार में कैंडल या लाइट डालकर सेंटर टेबल पर रखें. ये भी दीवाली लुक के लिए परफेक्ट है.

- लिविंग रूम को कैंडल्स से सजाएं. एक कॉर्नर पर ढेर सारे कैंडल्स जलाकर रखें. एथिनिक उरली को भी इस कॉर्नर में ऐड करें.

- घर को फ्रेश लुक देने के लिए ताज़े फूलों का प्रयोग करें. इसके लिए ख़ूबसूरत फ्लावर वास ख़रीदना न भूलें.

डाइनिंग एरिया और टेबल डेकोर

Diwali Home Décor Ideas

दिवाली का त्योहार दोस्तों और परिवार संग खाने-पीने के बिना पूरा नहीं होता. इसलिए डाइनिंग एरिया को फेस्टिव टच देना न भूलें.

- टेबल पर ब्राइट कलर का कपड़ा या टेबल रनर सजाएं. फेस्टिवल के लिए नॉर्मल टेबल रनर की बजाय ट्रेडिशनल रनर यूज़ करें.

- बीच में कैंडल्स व फूल रखें. फ्लोटिंग कैंडल्स भी अच्छा आयडिया है.

- कांच की बोतलों में फेयरी लाइट्स डालकर टेबल पर रखें.

- टेबल के सेंटर में ताज़े या आर्टिफिशियल फ्लावर वास रखें.

- रोज़ाना वाली कटलरी भी बदल दें. इसके बजाय गोल्डन या ब्रास लुक वाली कटलरी यूज़ करें.

पूजा घर

- घर के पूजा स्थल और मंदिर को फूलों, दीयों और रंगोली से सजाएं.

- पूजा की थाली को भी ख़ासतौर पर सजाएं. गोटा, मोती और फूलों से थाली सजाएं.

- पूजा के लिए दीपक, कलश और थाली रखें.

- होममेड दीए मंदिर में जलाएं.

- छोटे आकार की फूलों की रंगोली बनाएं.

- गणेश-लक्ष्मी वॉल हैंगिंग या आरती स्टैंड सजाएं,

बालकनी और आउटडोर

- बालकनी में कंदील लगाएं. ये बालकनी को फेस्टिव लुक देगा

- बालकनी गार्डन को रोशनी से सजाएं. पौधों पर लाइट और फूलों की सजावट करें.

- बालकनी के बीचोंबीच झूमर लाइट्स लगाएं.

- बालकनी के एक कोने में मिट्टी के दीयों का छोटा-सा कॉर्नर सजाएं.

- बालकनी की रेलिंग पर फेयरी लाइट्स लगाएं.

डेकोर को दें रॉयल टच

- घर को शाही अंदाज़ में सजाने के लिए गोल्डन या सिल्वर डेकोर एक्सेसरीज़ ख़रीदें.

- घर आए मेहमानों को शाही दावत देने के लिए डायनिंग टेबल पर चांदी का चमचमाता डिनर सेट सजाएं.  

- घर को रॉयल लुक देने के लिए गोल्डन शेड का जमकर प्रयोग करें. इसके लिए आप गोल्डन कुशन और कर्टन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

रोशन आशियाना

Diwali Home Décor Ideas

* घर में रंग और रोशनी बिखेरने के लिए कलरफुल दीयों का चुनाव करें.

* मेन डोर की सजावट के लिए कलरफुल दीयों की रंगोली बनाएं.

* सेंटर टेबल पर उरली में पानी भरकर उसमें फ्लोटिंग दीये जलाएं.

* फूलों की रंगोली बनाकर रंगीन दीयों से आउटलाइन करें, रंगोली जगमगाने लगेगी.

* दरवाज़े की चौखट को रंगीन दीयों के समूह से सजाएं. इसके लिए दरवाज़े के दोनों तरफ चार-चार दीये रखें.

* बाउंड्री वॉल पर एक कतार में रंग-बिरंगी दीये सजाएं.

स्मार्ट डेकोर आयडियाज़

Diwali Home Décor Ideas

* मिट्टी के साधारण दीयों को पेंट, ग्लिटर, गोटा-पट्टी या स्टोन से सजाएं. इन्हें घर के मुख्य दरवाज़े, सीढ़ियों और खिड़कियों पर सजाएं.

* एक बड़े ग्लास बाउल में पानी भरें, उसमें गुलाब या गेंदा की पंखुड़ियां डालें और उस पर फ्लोटिंग कैंडल्स रखें. इसे सेंटर टेबल या एंट्रेंस पर रखें.

* रंगीन पाउडर की बजाय गेंदा, गुलाब और हरे पत्तों से प्राकृतिक रंगोली बनाएं. इससे घर में ख़ुशबू और ताज़गी बनी रहेगी.

* दरवाज़े पर आम और अशोक के पत्तों का पारंपरिक तोरण बांधें या बाज़ार से मिरर वर्क, मोती और गोटा वाले तोरण लाएं और इनसे घर सजाएं.

* पर्दों, बालकनी, सीढ़ियों और पौधों के चारों ओर फेयरी लाइट्स लपेट दें. गर्म पीली रोशनी घर को मैजिकल लुक देती है.

* दीवारों पर राजस्थानी मिरर वर्क वॉल हैंगिंग्स लगाएं. यह घर को एथनिक लुक देगा.

* पारंपरिक और एथनिक डिज़ाइन वाले हैवी परदे लगाएं. जिनमें गोटा, ज़री या मिरर वर्क हो.

Share this article