Close

Cute Pics: तीन महीने की हुई ‘दिया और बाती हम’ की एेक्ट्रेस पूर्वी की बेटी(Diya Aur Baati Hum’ Actress Purvi’s 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll

लोकप्रिय टीवी शो 'दीया और बाती हम' में पूर्वी का किरदार निभाने वाली पूजा शर्मा (Puja Sharma) की बेटी 3 महीने की हो गई है. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी विनाया की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन सभी फोटोज़ में पूजा की बेटी बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं. बेटी विनाया की फोटो शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन दिया, 'May you be so happy and smiling all your life #happybaby #myprincess'. एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'My angel ? #mylilgirl #myprincess #mylife #loveofmylife #mydoll ❤️❤️'. 2 Actress Purvi's 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll Actress Purvi's 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll Actress Purvi's 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll Actress Purvi's 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll देखें विनाया के जन्म के बाद के पिक्स Actress Purvi's 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll पूर्वी अपने पति के साथ Actress Purvi's 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll Actress Purvi's 3-Month-Old Daughter Is Like A Cute Little Doll ग़ौरतलब है कि पूजा ने 22 फरवरी, 2016 को पुष्कर पंडित से शादी की थी. पूजा ने अप्रैल में अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने 16 अगस्त, 2017 को बेटी को जन्म दिया था. पूजा के पति पुष्कर पंडित टेलीविजन डायरेक्टर हैं. पूजा ने 'दीया और बाती हम' में पूर्वी का रोल निभाया था. इसके अलावा वो 'तू मेरा हीरो', 'सावधान इंडिया', 'हल्ला बोल', 'प्यार तूने क्या किया', 'ये है आशिकी और तुझ संग प्रीत लगाई सजना' जैसी सीरियल में काम कर चुकी हैं. ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा बनीं एशिया की सबसे सेक्सी महिला, निया शर्मा रहीं दूसरे नंबर पर, देखें पिक्चर्स [amazon_link asins='B077LM3HY7,B01DSU4MDY,B01N7Z7OOX,B077LW89XY' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c41001bc-db41-11e7-8458-e3787877f0af']

Share this article