Close

कॉम्प्लेक्शन के अनुसार कैसे करें मेकअप? (Makeup Tips According to Complexion)

हर किसी का कॉम्प्लेक्शन एक जैसा नहीं होता इसलिए

सभी के चेहरे की मेकअप की ज़रूरतें भी अलग-अलग होती

हैं. कैसे करें कॉम्प्लेक्शन के मेकअप आइए, जानते हैं.

(Makeup Tips According to Complexion)

Makeup tips according to Complexion

फेयर कॉम्प्लेक्शन

अक्सर लोगों को लगता है कि फेयर कॉम्प्लेक्शन वालों पर मेकअप का हर शेड अच्छा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अट्रैक्टिव लुक के लिए मेकअप के रूल्स भी फॉलो करने ज़रूरी हैं. फाउंडेशन
  • शीयर फाउंडेशन आपको नैचुरल लुक देंगे.
  • गोरी रंगत वालों को हैवी फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए.
आई मेकअप
  • आई मेकअप के लिए मैटालिक कलर्स, जैसे- ब्रॉन्ज, कॉपर आदि आपके लिए परफेक्ट हैं.
ब्लश ऑन
  • एप्रिकॉट या रेडिश ब्राउन टोन का ब्लश अप्लाई करें. ये शेड्स आपके कॉम्प्लेक्शन में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाएंगे.
  • चाहें तो पिंक शेड भी आज़मा सकती हैं.
लिप मेकअप
  • डार्क ब्राउन, रेड जैसे शेड्स फेयर कॉम्प्लेक्शन को और भी ख़ूबसूरत बनाते हैं.
  • ऑरेंज टोन वाला ब्राउन शेड भी आपको हॉट लुक देगा.
  • ब्राइट पिंक कलर से बचें.
  Makeup tips according to Complexion

व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन

व्हीटिश यानी गेहुंए रंग की महिलाओं के लिए मेकअप के कौन-से शेड बेस्ट हैं? आइए, जानते हैं. फाउंडेशन
  • गेहुंए रंग की महिलाओं पर यलो टोन वाले फाउंडेशन अच्छे लगते हैं.
  • आप चाहें तो शीयर इस्तेमाल कर सकती हैं. हां, ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर फाउंडेशन से मैच करता हुआ हो.
आई मेकअप
  • कूल ब्लू, डार्क ग्रे शेड के आईशैडो आपकी आंखों को नया निखार देंगे.
  •  इसी तरह सिल्वर शैडो आपकी आंखों को सेक्स अपील देगा, लेकिन आख़िर में ब्लैक आई लाइनर लगाना और आईब्रोज़ को ग्रूम करना न भूलें.
ब्लश ऑन
  • सॉफ्ट डस्की पिंक और प्लम शेड आपके कॉम्प्लेक्शन पर सूट करेंगे.
लिप मेकअप
  • पिंक शेड्स आप पर ख़ूब जंचेंगे.
  • ब्राउन, रेड और मोव टोन वाले लिप कलर्स भी अपने वैनिटी बैग में ज़रूर शामिल करें.
Makeup tips

डार्क कॉम्प्लेक्शन

सांवली रंगत वालों को मेकअप के लिए शेड्स चुनते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सांवले रंग पर मेकअप के डार्क शेड्स उनकी ख़ूबसूरती संवारने की बजाय बिगाड़ सकता है. अतः मेकअप करते वक़्त डार्क कॉम्प्लेकशन वालों को निम्न बातें ध्यान में रखनी चाहिए. फाउंडेशन
  • फेयर इफेक्ट के लिए डीप यलो या रिच गोल्डन टोन वाला फाउंडेशन चुनें.
आई मेकअप
  • वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर, ब्रॉन्ज या ग्रीन शेड के आई मेकअप से आपके लिए परफेक्ट है.
ब्लश ऑन
  • वॉर्म कॉफी शेड का ब्लशर आप पर सूट होगा.
लिप मेकअप
  •  ब्राउन, चॉकलेट और रेड ब्राउन शेड आपको नैचुरल लुक देंगे.
  • चाहे तो लिपस्टिक लाइट या ड्रैमेटिक भी अप्लाई कर सकती हैं.
  • पिंक और ऑरेंज शेड न लगाएं.
   

Share this article