Close

गैजेट्स जो आपके सफर को बनाएंगे आसान और सेफ, साथ ले जाना न भूलें (Do Not Forget To Carry These Gadgets To Make Your Journey Easy And Safe While Traveling)

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में समर वेकेशन में यदि आप अकेले या परिवार के साथ सफर में निकलने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपने सफर को रोमांचक और यादगार बनाने के लिए अपने साथ कुछ गैजेट्स रखें. ये गैजेट्स आपके सफर को न केवल आसान और सुरक्षित बनाएंगे, बल्कि आपको सफर के दौरान होने वाली परेशानियों से भी बचाएंगे.

जीपीएस डिवाइस

अगर आप ट्रैकिंग पर जा रहे हैं या घूमने के लिए किसी दूर-दराज की जगह पर जा रहे हैं, तो अपने साथ जीपीएस डिवाइस ज़रूर ले जाएं. जीपीएस डिवाइस साथ में ले जाने का फ़ायदा ये होता है कि मोबाइल में नेटवर्क न आने पर भी आप कहीं फंसेंगे नहीं और सही जगह पर पहुंच जाएंगे.

हेडफोन

यदि आप सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, तो ऐसे में हेडफोन एक सच्चे दोस्त की भूमिका निभाते हैं. हेडफोन हर जगह आपका साथ निभाते हैं. चाहे पहाड़ हो या कोई और जगह, हेडफोन लगाकर गाना सुनने और घूमने का मज़ा कुछ अलग ही होता है.

सेल्फी स्टिक

आजकल सभी सेल्फी मोड़ में हैं. अगर आप सोलो, फैमिली या फ्रेंड्स के साथ ग्रुप में घूमने के लिए जा रहे हैं, तो साथ में सेल्फी स्टिक ज़रूर रखें. सेल्फी स्टिक की मदद से आप अपनी हर छोटी-बड़ी ख़ुशियां को तस्वीरों के ज़रिए अपने फोन में कैद कर सकते हैं.

ब्लूटूथ स्पीकर

सफर के दौरान अधिकतर लोग गाने सुनने का शौक रखते हैं. इसलिए जब भी कहीं घूमने जाएं तो ब्लूटूथ स्पीकर रखना न भूलें. होटल, बीच या पूल साइड में ये ब्लूटूथ स्पीकर आपकी मस्ती को डबल कर देंगे.

ट्रैवल एडाप्टर

यदि आप फॉरेन ट्रिप पर जा रहे हैं, तो अपने साथ ट्रैवल एडाप्टर ले जाना न भूलें. इस डिवाइस से आप विभिन्न प्रकार के सॉकेट में प्लग इन कर सकते हैं. इसके अलावा आप जिस देश में जा रहे हैं, वहां किस तरह के एडाप्टर का यूज करते हैं, इसके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें.

पावर बैंक

यह आपके सफर को यादगार बनाने में आपकी मदद करेगा, इसलिए जब भी सफर पर निकलें, तो हमेशा 10000 एमएएच का पावर बैंक अपने साथ रखें. इसकी मदद से अपने स्मार्टफोन को दिन में कई बार चार्ज कर सकते हैं. इमरजेंसी के समय में यह पावर बैंक आपके बड़े काम का गैजेट साबित होगा. ट्रैवेलिंग के लिए पावर बैंक खरीदते समय इस बात का ख्याल रखें कि वो कॉम्पैक्ट और हल्का हो.

वायरलेस इयरबड्स

यात्रा के दौरान अपने साथ वायरलेस इयरबड्स ज़रूर रखें. वायरलेस इयरबड्स की सहायता से आप दूसरों को परेशान किए बिना म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर ख़ास दोस्त के साथ कोई वीडियो देख रहे हैं, तो वायरलेस इयरबड्स से अच्छा आपके लिए कुछ नहीं हो सकता है. इनकी मदद से आप अपने सफर का मजा और भी बढ़ा सकते हैं.

कैमरा

यदि आप अपने सफर की खट्टी-मीठी यादों को सहेजकर रखना चाहते हैं, तो कैमरे से अच्छा साथी आपके लिए और कोई नहीं हो सकता है. वैसे तो स्मार्टफोन में अच्छी पिक्सल क्वालिटी वाला कैमरा होता है, लेकिन जिन लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है, उनके पास तो कैमरा होना ही चाहिए.

पोर्टेबल वाईफाई

अगर आप ऐसी जगह पर ट्रैवल करने जा रहे हैं, जहां पर नेटवर्क की काफी समस्या है और मोबाइल वाई-फाई भी सही तरीके से काम नहीं करता है, तो ऐसे में पोर्टेबल वाईफाई आपके बहुत काम की चीज़ है. सफर में निकलने से पहले अच्छी कंपनी का पोर्टेबल वाईफाई ख़रीदें. अच्छी कंपनी के पोर्टेबल वाईफाई से अच्छा सिग्नल मिलेगा, साथ ही आप इंटरनेट की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में किसी से भी इंटरेक्शन कर सकेंगे.

पोर्टेबल स्पीकर

बोरिंग सफर को आसान और मज़ेदार बनाना चाहते हैं, तो पोर्टेबल स्पीकर बेस्ट चॉइस हैं. इस पोर्टेबल स्पीकर से आप न केवल म्यूजिक सुन सकते हैं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ फिल्म भी देख सकते हैं. आजकल मार्केट में ऐसे पोर्टेबल स्पीकर्स मिलते हैं, जो देखने में अट्रैक्टिव और स्टाइलिश होते हैं. आप अपनी पसंद का पोर्टेबल स्पीकर ख़रीदकर अपने सफर को ख़ास बना सकते हैं.

स्मार्टवॉच

स्मार्टफोन की तरह आजकल स्मार्टवॉच भी स्टाइल स्टेटमेंट बन गए हैं. ये केवल स्टाइल को ही नहीं शो करता है, बल्कि ज़रूरी गैजेट भी बन गया. इसकी मदद से आप मल्टी-टास्किंग काम कर सकते हैं, जैसे- जीपीएस ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फिटनेस ट्रैकर आदि. स्मार्टवॉच स्मार्टफोन की तरह भी काम करता है. फोन को स्मार्टवॉच से कनेक्ट करने के बाद फोन कॉल रिसीव या रिजेक्ट करना, नोटिफिकेशन देखना, मैसेज, कांटेक्ट लिस्ट, ईमेल भेजना यह सभी आप अपने स्मार्टवॉच से मैनेज कर सकते हैं. इस तरह से आप सफर का मज़ा लेने के साथ अपने ऑफिशियल काम पर भी नज़र रख सकते हैं.

ई-रीडर

ट्रैवेलिंग के दौरान कुछ लोगों को पढ़ने का शौक होता है. वे लोग अपने साथ सफर में क़िताबें रखते हैं, लेकिन क़िताबों की वजह से बैग का वज़न बढ़ जाता है. इस अनचाहे वज़न को ई-बुक के जरिए कम कर सकते हैं. ई-रीडर आपके सफर को आसान बना देगा और आप पसंद के अनुसार जितनी चाहें, उतनी क़िताबें पढ़ सकते हैं.

पोर्टेबल वॉटर प्यूरीफायर

सफर में आप ऐसी जगह पर जा रहे हैं, जहां पानी की गुणवत्ता सही नहीं है, तो ऐसे में अपने साथ एक पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर अपने साथ ज़रूर रखें. पोर्टेबल वॉटर प्यूरीफायर पानी से जीवाणुओं को दूर कर उसे पीने लायक बनाएगा. लेकिन ख़रीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि पोर्टेबल वॉटर प्यूरीफायर हल्का और कॉम्पैक्ट मॉडल वाला हो, जिसे साथ ले जाना आसान हो.

टॉर्च

पहाड़ी या ट्रैकिंग वाली जगह जा रहे हैं, तो अंधेरे में टॉर्च आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. इसे साथ ले जाना न भूलें. वैसे तो मोबाइल में भी टॉर्च होता है, लेकिन फिर अंधेरे वाली जगहों पर टॉर्च ही अच्छा रहता है.

- पूनम कोठारी

Share this article