Close

‘कैटरीना मिडल क्लास बहू नहीं लगती’- ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के डायरेक्टर ने बताई फिल्म में विकी कौशल के अपोजिट कैटरीना को कास्ट न करने की वजह (‘Don’t think she can look like a middle class family ki bahu’- Zara Hatke director opens up on not casting Katrina Kaif)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान (Sara Ali Khan) नज़र आएंगी. फिलहाल विकी और सारा दोनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं और उनकी जोड़ी को फैंस का ज़बरदस्त प्यार भी मिल रहा है, लेकिन इसके साथ ही लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि फिल्म में पति पत्नी के रोल में विकी कौशल के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kiaf) को क्यों कास्ट नहीं किया गया. खैर अब फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) ने इसकी वजह बताई है.

विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन के पावर कपल्स में से एक हैं, लेकिन दोनों अब तक फिल्म में एक साथ नज़र नहीं आए हैं. जबकि फैंस उन्हें पर्दे पर एक साथ रोमांस करते हुए देखने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर और गाने देखकर उन्हें लग रहा है कि इस फिल्म में सारा अली की जगह कैटरीना को कास्ट किया होता तो उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और भी रोमांटिक होती.

हाल ही में डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर से जब ये सवाल किया गया तो उनका जवाब बड़ा ही मज़ेदार था. "मेरी लैंग्वेज कैटरीना को समझ आएगी तभी न मैं उसके साथ फिल्म कर पाऊंगा." लक्ष्मण उतेकर मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं. "आपको लगता है कैटरीना स्माल टाउन की लड़की लगेगी. अगर उनके पर्सनालिटी के हिसाब से कोई स्क्रिप्ट मिलती है, तो विकी-कैटरीना की जोड़ी के साथ काम करना मुझे अच्छा लगेगा."

लक्ष्मण उतेकर ने आगे कहा, "इस टाइम मैं दोनों को एक साथ स्क्रीन पर नहीं ला सका, क्योंकि 'ज़रा हटके ज़रा बचके' अलग तरह की फिल्म है और कैटरीना का जो ओरा है, जो पर्सनालिटी है, मुझे नहीं लगता कि वो एक मिडल क्लास जॉइंट फैमिली की बहू लग सकती है. अगर फ्यूचर में ऐसा कुछ बनेगा जो कैटरीना पर सूट करेगा तो विकी और उनकी जोड़ी के साथ ज़रूर कुछ करुंगा."

‘जरा हटके जरा बचके' एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है, जो 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रोमांस से लेकर ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विक्की कौशल कपिल का और सारा अली खान सौम्या का किरदार निभा रही हैं. हैप्पिली मैरिड लाइफ जी रहे सौम्या-कपिल की शादी में मनमुटाव आता है. दोनों की शादीशुदा जिंदगी बिखर जाती है. बात इतनी बिगड़ जाती है कि तलाक की नौबत आती है. इसके बाद शुरू होती है लड़ाई झगड़ों की कहानी.

Share this article