सोशल मीडिया पर 54 वर्षीय तब्बू (54 years Tabu) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि तब्बू ने ये शॉकिंग स्टेटमेंट (Shocking Statement) दिया है कि 54 साल की उम्र में भी वे शादी नहीं करना चाहतीं, सिर्फ बिस्तर पर एक मर्द चाहती हैं (Dont Want To Get Married Just Want A Man In My Bed). इस स्टेटमेंट में कितनी सच्चाई है ये पता नहीं, लेकिन इस कथित बयान ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.

दृश्यम एक्ट्रेस तब्बू का नाम इंटरनेट की हेडलाइन बना हुआ है. क्योंकि तब्बू ने शादी को लेकर जिस तरह का बेबाक बयान दिया उसके बाद से तो हर कोई हैरान है. और इसके बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है.

एक इंटरव्यू में जब तब्बू से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हमेशा की तरह यही जवाब दिया है कि वे शादी नहीं करना चाहती हैं. इसके आगे कि वह सिर्फ अपने बिस्तर पर एक मर्द की चाहत रखती हैं. इसमें कितनी सच्चाई है ये हम आपको बताते हैं.

कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के नाम से यह कथित पोस्ट शेयर कर रहे हैं. कथित पोस्ट को पढ़ने के बाद से लोगों में ये खलबली मच गई कि क्या सच में तब्बू ने ऐसा शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है.

असल में सच्चाई यह है कि बात साल 2024 का है. जब तब्बू अपनी फिल्म ‘क्रू’ का प्रमोशन कर रही थीं. ये बात उन्होंने तब बात कही थी कि वे शादी नहीं करना चाहती हैं.. लेकिन इसके बाद वाली बात... बिस्तर पर मर्द वाली बात... एक्ट्रेस ने कभी नहीं कही.

एक्ट्रेस की टीम ने इस कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को पूरी तरह से फर्जी और मनगढ़ंत खबर बताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बात कही है. टीम के अनुसार- तब्बू ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया और न ही किसी इंटरव्यू में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया. इसके अतिरिक्त टीम ने एक्ट्रेस की तरफ से न्यूज पोर्टल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस गलत खबर को हटाने और माफी मांगने की भी बात कही गई है.
