Close

अब भारत को स्वच्छ बनाएंगी मां लक्ष्मी (देखें वीडियो)

भारत स्वच्छता अभियान के लिए अब मां लक्ष्मी स्वयं उतरीं हैं धरती पर. देश को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार की तरफ़ से कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन कई लोग अब भी इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे. जहां मन चाहे वहां कचरा फेंकने, थूंकने, गंदगी फैलाने से लोग बाज़ नहीं आ रहे. ऐसे लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए अब मां लक्ष्मीजी का सहारा लिया गया है. दरअसल, ये कहा जाता है कि जहां गंदगी होती है वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इसी कॉन्सेप्ट पर इस ऐड को बनाया गया है. अब स्वच्छता का मतलब समझाने के लिए लोगों की सही नब्ज़ पकड़ी गई है. इस ऐड में जहां अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ है, तो वहीं मां लक्ष्मी बनीं कंगना रनौत लाल रंग की साड़ी पहने और हाथों में सोने के सिक्कों से भरा मटका लिए हर उस घर की तस्वीरों से निकल रही हैं, जहां गंदगी है. अंत में कंगना बाइक पर बैठकर चली जाती हैं. जितना ही अच्छा इस ऐड का मैसेज है, उतनी ही एंटरटेनिंग है भी ये. आप भी देखें ये वीडियो. https://youtu.be/jezSduqsRjs

Share this article