Close

ड्रैगन से मिलेगी बिज़नेस में सफलता (Success in business with the Dragon will)

फेंगशुई के अनुसार कई लकी चार्म ऐसे होते हैं, जिन्हें ऑफिस में रखने से व्यापार में तरक्क़ी होती है. उन्हीं में से एक है ड्रैगन, क्योंकि ड्रैगन ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह व्यक्ति की क्रियाशीलता एवं सृजनात्मक क्षमता कोभी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. तो आइए, जानते हैं इसे कहां और कैसे रखें? 2 क्या है ड्रैगन का महत्व? ड्रैगन की मौज़ूदगी से सफलता और संपन्नता की प्राप्ति होती है. इसे ऑफिस में रखने से व्यवसाय में वृद्धि होती है. कैसे करें चुनाव? * लकड़ी, मिट्टी या क्रिस्टल से बने हुए ड्रैगन ख़रीदें. धातु से बना हुआ ड्रैगन न लें, क्योंकि पूर्व दिशा का तत्व काष्ठ है और ऐसे ड्रैगन को पूर्व दिशा में  रखना अशुभ होता है. * आप चाहें तो ड्रैगन की पेंटिंग या ड्रॉइंग भी लगा सकते हैं. ये भी असरदार होते हैं.1 कहां रखें? * पूर्व दिशा और ड्रैगन का आपस में बहुत गहरा संबंध है. इस दिशा का तत्व काष्ठ है. अतः लकड़ी पर नक्काशी द्वारा बनाए हुए ड्रैगन ऑफिस की पूर्व  दिशा में रखें. इससे व्यापार में तरक्क़ी होगी. * रेस्टॉरेंट, दुकान, डिपार्टमेंटल स्टोर जैसी जगहों पर अधिक एनर्जी की आवश्यकता होती है. ऐसी जगहों की पूर्व दिशा में ड्रैगन का चित्र लगाना बेहद शुभ होता है. ध्यान में रखें ये बातें * अगर आप घर में ड्रैगन की प्रतिमा रखना चाहते हैं, तो बेडरूम में ड्रैगन न रखें, क्योंकि बेडरूम आराम करने की जगह है और यहां ड्रैगन रखना उचित  नहीं माना जाता. * ध्यान रहे, घर के हर एक कमरे में ड्रैगन की प्रतिमा न रखें केवल एक ही प्रतिमा काफ़ी है. * बाथरूम, अलमारी या गैराज जैसी कम एनर्जी वाली जगहों पर ड्रैगन न रखें.

Share this article