Close

कनिका कपूर के रिसेप्शन में अजय देवगन की बेटी न्यासा चुरा ले गई सारी लाइमलाइट, डीप नेकलाइन की पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं इतनी प्यारी कि हर नज़र उन पर आकर ठहर गई… (Drop Dead Gorgeous: Ajay Devgn’s Daughter Nysa Devgn Stuns In Pink Bodycon Dress At Kanika Kapoor’s Wedding Reception)

कनिका कपूर ने हाल ही में लंदन में दूसरी शादी की है और इसके बाद ही लंदन में ही सिंगर ने अपना वेडिंग रिसेप्शन भी दिया जिसमें कई लोग पहुंचे. इस रिसेप्शन में काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा भी नज़र आई और एक बार फिर वो सारी लाइमलाइट चुरा ले गई. जिसने भी उनको देखा बस देखता ही रह गया.

न्यासा यूं तो लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं लेकिन जब कभी भी वो एंट्री लेती हैं तो महफ़िल लूट लेती हैं. इससे पहले भी उन्होंने रैम्प वॉक कर वाहवाही लूटी थी और इतने सितारों के बीच हर कोई बस उन्हीं की बात कर रहा था. इस बार भी ऐसा ही हुआ, न्यासा ने पार्टी के लिए डीप नेक का पिंक बॉडी कॉन गाउन सिलेक्ट किया जिसमें वो बेहद हॉट और ग्लैमरस दिखीं.

न्यासा न सिर्फ़ खूबसूरत नज़र आ रही थीं बल्कि वो बेहद फिट भी लग रही थीं. यही वजह है कि ये ड्रेस उन पर खूब जंच रहा था. फैंस भी उनके परफेक्ट फ़िगर के क़ायल हो गए. न्यासा इन दिनों लंदन में ही पढ़ाई कर रही हैं और महज़ 19 साल की उम्र में वो खुद को इस तरह से प्रेज़ेंट करती हैं कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रहते.

न्यासा अपने दोस्तों के साथ इस रिसेप्शन का हिस्सा बनी और उनकी तस्वीरें तेज़ी से वायरल भी हो गई. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं और इसकी वजह भी उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज़ ही है. लोग कह रहे हैं कि आख़िरकार सर्जरी कामयाब हो ही गई तभी तो ये इतनी गोरी और खूबसूरत लग रही है… कुछ लोगों ने उनके ड्रेस पर भी कमेंट किए कि हमको नहीं लगा था कि अजय देवगन अपनी बेटी को ऐसे रिवीलिंग कपड़े पहनने देगा…

ख़ैर जो भी है लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर रहा कि न्यासा वाक़ई हॉट बेब लग रही थीं और उनका ये प्यारा लुक इतना ग्लैमरस था कि सभी की नज़र उन पर आकार टिक गई.

Share this article