Close

साड़ी में कैसे नज़र आएं स्लिम? (Easy Tips To Look Slim In A Saree)

Tips To Look Slim In A Saree
साड़ी में कैसे नज़र आएं स्लिम? (Easy Tips To Look Slim In A Saree)
लिपटी है तुम्हारी काया जिस पैरहन में, समेटा है जैसे तुमने ख़ुद को शर्मोहया के दामन में... आंचल पर लिखा है शबाब... तुम्हारा हर अंदाज़ है लाजवाब... लिबास पर बिखरी हैं ढेरों ग़ज़ल, अंग-अंग पर खिले हैं लाखों कंवल... अपनी अदाओं में मत बांधों मेरे लफ़्ज़ों को, मेरा हर गीत महक जाता है... अपनी निगाहों से मत छुओ मेरी धड़कनों को, मेरा इश्क़ बहक जाता है... पलकों पर सजा लो मुझे, तुम्हारा ही ख़्वाब हूं मैं, जिसे ढूंढ़ रही हो कब से वही तो जवाब हूं मैं!
  • अगर आप भी इस डर से साड़ी पहनने से कतराती हैं कि कहीं आप उसमें मोटी न लगें, तो ट्राई करें ये टिप्स और साड़ी में भी नज़र आएं स्लिम... सेक्सी....अपनाएं ये ईज़ी ट्रिक्स
  • बड़े प्रिंटवाली साड़ी से बचें. छोटे प्रिंटवाली साड़ी सिलेक्ट करें. इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी.
  • वर्कवाली साड़ी पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि डेलीकेट वर्कवाली साड़ी ही पहनें.
  • अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो शिफॉन, जॉर्जेट जैसा हल्का फैब्रिक ही चुनें.
Tips To Look Slim In A Saree
  • ऑर्गेन्जा, सिल्क, साउथ सिल्क में शरीर भारी दिखता है. ऐसे फैब्रिक से बचें.
  • डार्क कलर्स की साड़ी पहनकर भी आप स्लिम दिख सकती हैं. ऐसे में ब्राउन, ब्लैक, रेड और ब्लू रंग की साड़ी पहनें.
  • चौड़े बार्डर की साड़ी हैवी लुक देती है.
  • साड़ी में स्लिम नज़र आना चाहती हैं, तो हमेशा पतले बॉर्डरवाली साड़ी पहनें.
  • स्लीवलेस या शॉर्ट स्लीव्सवाले ब्लाउज़ अवॉइड करें. लॉन्ग स्लीव्स के ब्लाउज ही पहनें.
  • पल्लू को खुला छोड़ने की बजाय पिनअप करें. साथ ही पल्लू की प्लेट्स छोटी-छोटी बनाएं. इससे आप स्लिम दिखेंगी.
  • पतली-पतली प्लीट्स बनाएं, ताकि कमर और पेट के पास साड़ी फूली-फूली नज़र न आए.
यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)

Share this article