छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी दमदार अदायगी से हर किसी का दिल जीतने वाले एजाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 28 अगस्त 1975 को हैदराबाद में जन्में एजाज खान के बचपन का सफर मुश्किलों भरा रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. एजाज खान ने वैसे तो बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुवात की थी, लेकिन छोटे पर्दे पर आने के बाद उनकी किस्मत चमकी. आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
एजाज खान टीवी के उन चंद सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी किस्मत के सितारे नहीं चमके, लेकिन जब उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया, तब उन्हें दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी मिली. साल 1999 में एजाज खान सबसे पहले अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'तक्षक' में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया, फिर उन्होंने टीवी का रुख कर लिया. यह भी पढ़ें: जब कर्ज में डूब गई थीं टीवी की ‘छोटी बहू’ रुबीना दिलैक, आज करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन (When TV’s ‘Chhoti Bahu’ Rubina Dilaik was in Debt, Today She is the owner of property worth Crores)
छोटे पर्दे पर आने के बाद एजाज खान ने तकरीबन 50 सीरियल्स में काम किया है. टीवी पर नाम और शोहरत हासिल करने वाले एजाज खान को असल जिंदगी में काफी संघर्ष भी करने पड़े हैं. बताया जाता है कि जब वो तीन साल के थे, तब उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे. अलग होने के बाद उनकी बहन और मां हैदराबाद में रहने लगीं, जबकि एजाज अपने भाई और पिता के साथ मुंबई रहने लगे. जब साल 1991 में उनकी मां का निधन हो गया, तब उनकी मुलाकात अपनी बहन से हुई थी.
टीवी की दुनिया में नाम कमाने वाले एजाज खान ने एकता कपूर के शो 'काव्यांजलि', 'क्या होगा निम्मो का' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा एजाज खान ने 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ.
'बिग बॉस 14' में उन्हें सच्चा प्यार मिला भी मिल गया. आपको बता दें कि इस शो में एजाज अपने गुस्से और व्यवहार की वजह से करीब सभी कंटेस्टेंट्स से दूर हो गए थे, लेकिन मुश्किल हालात में पवित्रा पुनिया ने उनका साथ नहीं छोड़ा. इसी शो से दोनों की लव स्टोरी की शुरुवात हुई. यह भी पढ़ें: टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं श्रद्धा आर्या, जानें ‘कुंडली भाग्य’ के एक एपिसोड के लिए लेती हैं कितनी फीस (Shraddha Arya is one of Highest Paid TV Actresses, Know How Much She Charges for an Episode of ‘Kundali Bhagya’)
गौरतलब है कि अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ एजाज खान विवादों में भी फंस चुके हैं. उन्होंने टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को डेट किया था, लेकिन जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया. अनीता से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में निधि कश्यप आईं, लेकिन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका. निधि ने उन पर रेप का आरोप भी लगाया था. अब एजाज खान पवित्रा पुनिया को डेट कर रहे हैं और फैंस को दोनों को शादी का बेसब्री से इंतजार है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)